ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवराज ने ऋषभ पंत को बताया अपना रिप्लेसमेंट,कहा-मुझसे भी बेहतर

ऋषभ पंत ने टेस्ट और वन डे में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में अपना टैलेंट दिखाया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने बाएं हाथ के बल्लेबाज, विकेटकीपर ऋषभ पंत को बेहतरीन बेट्समैन करार दिया है. रिटायरमेंट के ऐलान के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में युवराज ने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत में काफी संभावनाएं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवराज सिंह से पूछा गया कि मौजूदा खिलाड़ियों में कौन उनकी जगह ले सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत में काफी टैलेंट हैं. वह उनसे भी ज्यादा टैलेंटेड है. भले ही वर्ल्ड कप में उन्हें जगह नहीं मिली. लेकिन उनमें काफी संभावनाएं हैं.युवराज ने कहा कि ऋषभ में वह क्षमता है कि मेरी जगह ले सकते हैं. बल्कि वह मुझसे भी बेहतर साबित हो सकते हैं.

युवराज और सौरभ ने IPL के प्रदर्शन की भी थी तारीफ

इससे पहले भी आईपीएल मैच के दौरान युवराज सिंह ने ऋषभ पंत की तारीफ की थी. युवराज ने कहा था कि ऋषभ पंत में असाधारण प्रतिभा है और उसे सही तरीके से निखारा जाना चाहिए जिससे कि वह भारतीय क्रिकेट में अगला बड़ा खिलाड़ी बने.

पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए रविवार को 27 गेंद में नाबाद 78 रन की पारी खेली जिसके बाद युवराज ने उनकी तारीफ की.पंत ने पिछले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक भी बनाया था. टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन शनदार रहा था. वह बेहतरीन विकेटकीपिंग भी करते हैं.

ऋषभ ने कहा, युवराज भाई और मेंटर

ऋषभ पंत ने युवराज की संन्यास की घोषणा के बाद उन्हें अपना भाई और मेंटर बताया. उन्होंने युवराज को फाइटर खिलाड़ी करार दिया और उन्हें अगली जर्नी के लिए शुभकामनाएं दीं.

आईपीएल 2019 में भी ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया. पंत ने 16 पारियों में 488 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 हाफ सेंचुरी लगाई. पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 78 रन रहा. उन्होंने इस सीजन में 37 चौके और 27 छक्के भी जड़े. पंत ने कई अहम मौकों पर दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलायी. सौरव गांगुली ने भी पंत की तारीफ की. उनका कहना था कि उनमें काफी दम है और आगे वह भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ी साबित होंगे. युवराज ने ऋषभ पंत को अक्सर टिप्स देते रहते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×