ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवराज सिंह ने किया संन्यास का ऐलान, कहा-पिता का सपना पूरा किया

क्रिकेट में इस सदी में भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे में से एक युवराज सिंह ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में इस सदी में भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में युवराज ने संन्यास का ऐलान किया.

भारत के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक बाएं हाथ के युवराज के संन्यास के ऐलान से पहले उन पर एक वीडियो चलाया गया, जिसमें वो अपने पिता योगराज सिंह और मां शबनम सिंह के साथ बातें कर रहे थे और अपने पुराने दिनों को याद कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा युवराज अब इंडियन प्रीमियर लीग में भी नहीं दिखेंगे. हालांकि युवराज ने आईसीसी से अप्रूव्ड विदेशों में टी20 लीग में खेलने की इच्छा जताई है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान युवराज ने कहा कि उन्हें इस खेल ने सब कुछ दिया और इसके लिए वो अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जो हर हालात में उनके साथ थे.

मैं अपनी फैमिली फ्रेंड्स और फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं. 25 साल और 22 गज की पिच में 17 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद मैंने अब संन्यास का फैसला किया है. मुझे सब कुछ इस गेम से मिला. मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को मुझे गर्व रहेगा. फैंस के सपोर्ट के लिए भी शुक्रिया जो बुरे वक्त में भी मेरे साथ थे
युवराज सिंह

2011 में भारत की वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे युवराज ने कहा कि क्रिकेट खेलकर उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा किया. इसके साथ ही वर्ल्ड कप जीतना उनके लिए किसी सपने जैसा था.

मैंने अपने पिता के सपने को पूरा किया. 2011 में वर्ल्ड कप जीतना और चार मैन ऑफ द मैच अवार्ड हासिल करना सपने के सच होने जैसा था.
युवराज सिंह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 में नैरोबी में नेटवेस्ट ट्रॉफी से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले युवराज ने 19 साल के अपने करियर में 402 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 11778 रन बनाए.

युवी ने अपना आखिरी वनडे मैच जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जबकि आखिरी बार फरवरी 2017 में टी-20 मैच में नजर आए थे. अपने करियर में युवराज ने 304 वनडे मैच में 8701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक शामिल हैं. वहीं 58 टी20 मैच में युवी ने 136 के स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए.

करियर का इकलौता अफसोस

युवराज का टेस्ट करियर कभी भी ऊंचाईयों पर नहीं पहुंच पाया और वो सिर्फ 40 टेस्ट खेल पाए. युवराज ने कहा भी कि उन्हें अपने करियर में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ज्यादा नहीं खेल पाने का अफसोस रहेगा.

मोहाली के अपने होम ग्राउंड में 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले युवराज ने अपना आखिरी टेस्ट 2012 में कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 40 टेस्ट में युवी ने सिर्फ 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.

रिटायरमेंट पर सचिन की सलाह

रिटायरमेंट को लेकर युवराज ने सचिन तेंदुलकर से भी बात की थी. इस साल IPL में मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ 4 ही मैच खेले थे और ज्यादा सफल नहीं हो पाए.

“मैंने अपने बैच के दोस्तों जहीर, आशीष, वीरू, भज्जी और सचिन पाजी से इन सबको लेकर हमेशा बात हुई है. IPL के दौरान सचिन से काफी बात की कि मैं रिटायर होना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि ये तुम्हारें अंदर से आवाज आनी चाहिए थी.”
युवराज सिंह

वर्ल्ड कप 2011 के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह को 2012 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और 2014 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×