ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद T20: खराब फील्डिंग पर युवराज ने की टीम इंडिया की आलोचना

भारतीय फील्डरों ने हैदराबाद में हुए पहले टी20 मैच में कम से कम 5 कैच छोड़े

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में हुए पहले टी20 मैच में भारत ने बेहतरीन जीत दर्ज की, लेकिन टीम इंडिया की फील्डिंग ने बेहद निराश किया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक युवराज सिंह ने खराब फील्डिंग को लेकर टीम इंडिया की आलोचना की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैच में भारतीय फील्डरों ने काफी खराब फील्डिंग की और कई कैच छोड़े. वॉशिंगटन सुंदर और रोहित शर्मा ने 2-2 कैच छोड़े, जबकि कप्तान विराट कोहली ने भी एक मौका गंवाया.

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए 20 ओवरों में 207 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. भारत ने हालांकि इस स्कोर को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया.

भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान युवराज ने ट्वीट किया-

“आज मैदान पर भारतीय टीम का बेहद खराब प्रदर्शन. युवा खिलाड़ियों ने काफी देर बाद रिएक्ट किया. क्या यह ज्यादा क्रिकेट का असर है??”
वेस्टइंडीज की पारी के दौरान 16वें ओवर में दीपर चाहर की गेंद पर सुंदर ने स्ट्रेट बाउंड्री के पास शिमरोन हेटमायर का कैच छोड़ा. हेटमायर उस वक्त 44 रन पर थे. अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑन पर कीरन पोलार्ड का एक मुश्किल कैच टपका दिया. हालांकि उन्होंने गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोक दिया.

चाहर के इसी ओवर की अगली ही गेंद पर एक बार फिर रोहित शर्मा ने पोलार्ड का आसान कैच छोड़ दिया और गेंद 6 रन के लिए चली गई. हेटमायर ने 56 रन बनाए, जबकि पोलार्ड ने तेज-तर्रार 37 रन बनाए.

हालांकि, भारतीय टीम ने कोहली (नाबाद 94) की बेहतरीन तूफानी पारी के दम पर सिर्फ 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी बेहतरीन 62 रन बनाए. यह भारत द्वारा टी-20 में हासिल किया गया अभी तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है. इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×