इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम पर 6 महीने तक ड्राइविंग नहीं कर पाएंगे. इंग्लैंड की एक कोर्ट ने 6 महीने के लिए बेकहम का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया है. बेकहम पर कार चलाते वक्त फोन पर बात करने का आरोप था.
गुरूवार को लंदन की ब्रोमली मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश होकर बेकहम ने आरोप को स्वीकार किया. डिस्ट्रिक्ट जज कैथरीन मूर ने बेकहम पर 750 पाउंड का जुर्माना भी लगाया. जज मूर ने बेकहम के लाइसेंस पर 6 प्वाइंट्स देते हुए उन्हें 6 महीनों के लिए ड्राइविंग से प्रतिबंधित कर दिया
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बेकहम के खिलाफ ये मामला पिछले साल 21 नवंबर का है. उस वक्त बेकहम अपनी बेंटली कार चला रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने उन्हें फोन पर बात करते हुए देखा और उनकी तस्वीरें ले ली.
अंग्रेजी अखबार डेली मेल के मुताबिक बेकहम के लाइसेंस पर ओवर-स्पीडिंग के 2 मामलों में पहले से ही 6 प्वाइंट्स हैं. उस पर इस मामले के 6 प्वाइंट्स और जोड़े गए.
डिस्ट्रिक्ट जज मूर ने कोर्ट में बेकहम से कहा-
मैं इस बात को मानती हूं कि ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा था, लेकिन ये कोई बहाना नहीं हो सकता. इससे बाकी लोगों के लिए खतरा हो सकता था. मैं तुरंत प्रभाव से आपको 6 महीने के लिए बैन करती हूं.
इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब टॉटनहम हॉट्सपर के कप्तान और यूगो लॉरिस भी ड्राइविंग के मामले में कोर्ट का मुंह देख चुके हैं. पिछले साल सितंबर में ही लॉरिस शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे. लंदन की एक अदालत ने लॉरिस पर 50 हजार पाउंड का जुर्माना और 20 महीने तक ड्राइविंग पर बैन लगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)