एक टीम 52 साल से वर्ल्ड कप दोबारा जीतने का इंतजार कर रही है, तो दूसरी टीम 20 साल बाद टॉप फोर में जगह बना पाई है. मतलब जीत की चाहत दोनों की दशकों पुरानी है. यहां बात इंग्लैंड और क्रोएशिया की टीम की हो रही है. फुटबॉल वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज इंग्लैंड का मुकाबला क्रोएशिया से होगा.
वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. ऐसे में जो जीतेगा वो अपने सपनों के और करीब होगा. वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के करीब.
बता दें कि इंग्लैंड ने आखिरी बार या कहे पहली बार साल 1966 में अपने ही घर में वर्ल्ड कप जीता था. वहीं आखिरी बार इंग्लैंड ने 1990 में इटली में हुए वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पश्चिम जर्मनी ने पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 (1-1) से शिकस्त दी थी.
इंग्लैंड और क्रोएशिया ऐसे ही नहीं पहुंचे है सेमीफाइनल में
दोनों ही टीमों ने इस खेल में दिग्गजों को हराया है. क्रोएशिया की टीम ने अपने ग्रुप में खेले गए तीनों मैचों में जीत हासिल की थी.
यही नहीं क्रोएशिया के सामने स्टार फुटबॉलर मेसी की टीम अर्जेंटीना भी नहीं टिकी. अर्जेंटीना को क्रोएशिया ने को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्रोएशिया ने मेजबान रूस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अपनी दावेदारी पर मुहर लगा दी.
इंग्लैंड ने भी इस बार दमदार प्रदर्शन करते हुए कोलंबिया जैसे टॉप लेवल की टीम को हराया. फिर क्वार्टर फाइनल में स्वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
इंग्लैंड और क्रोएशिया जब हुए आमने सामने
अब तक इंग्लैंड और क्रोएशिया आपस में 7 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इनमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लैंड ने चार और क्रोएशिया ने दो मैच जीते हैं. एक मैच ड्रॉ रहा. एेसे में इस मैच में इंग्लैंड को आंकड़ों और जज्बात को काबू रखकर ‘जाइंटकिलर' क्रोएशिया की चुनौती से पार पाना होगा.
सुबासिच के ब्रेकर को कैसे पार करेगा इंग्लैंड?
क्रोएशिया के गोलकीपर सुबासिच के हाथों से बॉल छूटना मुश्किल माना जाता है. सुबासिच ने क्रोएशिया के खिलाफ 80% गोल की कोशिश को नाकाम किया है. एेसे में सुबासिच के ब्रेकर को कैसे पार करेगा इंग्लैंड? इसके अलावा कप्तान लुका मोड्रिच भी फॉर्म में हैं. लुका मोड्रिच ने इस वर्ल्ड कप में दो गोल दागे हैं. वहीं मीडफिल्डर इवान रकिटिच ने भले ही इस वर्ल्ड कप में एक गोल दागे हों, लेकिन वो अपनी टीम के लिए जादूगर साबित हुए हैं.
इंग्लैंड के पास हैरी है
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अबतक सबसे ज्यादा गोल करने वाला प्लेयर भी इंग्लैंड के पास ही है. इंग्लैंड के स्ट्राइकर हैरी केन ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 गोल किए हैं, जिसमें उन्होंने 3 गोल पेनल्टी के जरिए किए. इंग्लैंड के पास हैरी केन के अलावा स्टर्लिंग, लिंगार्ड, स्टोन्स और येरी मिना जैसे मजबूत खिलाड़ी है.
अब कुछ ही घंटों बाद ये पता चल जाएगा कि क्या क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंचती है या फिर इंग्लैंड 52 साल बाद फाइनल में एंट्री कर पाती है.
ये भी पढ़ें- क्या अब फुटबॉल में भी इंग्लैंड से हटेगा बदकिस्मती का साया?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)