फीफा वर्ल्ड कप 2018 का ग्रुप सिस्टम खत्म हो गया है. शनिवार 30 जून से नॉकआउट फेज शुरू होने जा रहा है. आठ ग्रुप की 16 टीमें आधिकारिक रूप से प्री क्वार्टर फाइनल (नॉकआउट) में एंट्री कर चुकी हैं.
फीफा वर्ल्ड कप में कुल 8 ग्रुप हैं. हर एक ग्रुप में 4-4 टीमें हैं. गुरुवार तक हर एक टीम ने 3-3 फुटबॉल मैच खेल लिए हैं. हर एक ग्रुप में से सबसे ज्यादा पॉइंट बनाने वाली किन्हीं दो टीमों को नॉकआउट में खेलने का मौका है. नॉकआउट में आने के बाद ग्रुप सिस्टम खत्म हो जाता है. अब कोई भी टीम किसी दूसरे ग्रुप की टीम के साथ खेल सकती है.
आइए, हम आपको नॉकआउट में खेलने वाली सभी टीमों के टाइमटेबल समेत पूरी जानकारी देते हैं.
30 जून 2018: फ्रांस vs अर्जेंटीना
नॉकआउट में पहली भिड़त फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच शनिवार को शाम 7:30 बजे होगी. ग्रुप-सी में फ्रांस ने सबसे ज्यादा 7 पॉइंट बनाकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया है. फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया और पेरू के खिलाफ अपने पहले दोनों मैच जीते, जबकि डेनमार्क के साथ तीसरा मैच 0-0 से ड्रॉ रहा.
वहीं अर्जेंटीना ने ग्रुप-डी में 4 पॉइंट हासिल करके नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया. अर्जेंटीना ने नाइजीरिया के खिलाफ 2-1 से एकमात्र मैच जीता है. बाकी आइसलैंड के खिलाफ पहला मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. दूसरे मैच में क्रोएशिया के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
30 जून 2018: उरुग्वे vs पुर्तगाल
पहले ही दिन नॉकआउट में दूसरी भिड़त उरुग्वे और पुर्तगाल के बीच शनिवार को रात 11:30 बजे होगी. ग्रुप-ए में उरुग्वे ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं. उरुग्वे ने ये मैच मिस्त्र, साउथ अरब और रूस के खिलाफ खेले.
वहीं ग्रुप-बी से पुर्तगाल (5 पॉइंट) ने तीन में से सिर्फ एक ही मैच मोरक्को के खिलाफ 1-0 से जीता है. बाकी स्पेन और ईरान के खिलाफ खेले गए दोनों मैच ड्रॉ रहे. ग्रुप-बी में कोई भी एक से ज्यादा मैच नहीं जीत पाई.
1 जुलाई 2018: स्पेन vs रूस
नॉकआउट में दूसरे दिन रविवार को स्पेन और रूस एक दूसरे के खिलाफ होंगे. ग्रुप-बी से स्पेन ने 5 पॉइंट हासिल करके नॉकआउट में एंट्री की है. हालांकि स्पेन ने तीन में से एक ही मैच ईरान के खिलाफ जीता है, बाकी मोरक्को और पुर्तगाल के खिलाफ दोनों मैच ड्रॉ रहे.
वहीं रूस ने ग्रुप-ए में उरुग्वे के बाद सबसे ज्यादा 6 पॉइंट हासिल करके बाजी मारी है. रूस ने उरुग्वे के खिलाफ अपना एक मैच ही हारा है. साउथ अरब के खिलाफ 5-0 से धमाकेदार जीत हासिल की. मिस्त्र के खिलाफ 3-1 से मैच जीता है.
1 जुलाई 2018: क्रोएशिया vs डेनमार्क
नॉकआउट में चौथी टक्कर क्रोएशिया और डेनमार्क के बीच रविवार रात 11:30 बजे होगी. उरुग्वे के बाद क्रोएशिया ऐसी दूसरी टीम है, जिसने अपने तीनों मैच जीते हैं. क्रोएशिया ने ये मैच नाइजीरिया, अर्जेंटीना और आइसलैंड के खिलाफ जीते हैं. ग्रुप-डी से क्रोएशिया ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट हासिल किए हैं.
वहीं ग्रुप-सी से डेनमार्क ने 5 पॉइंट हासिल करके नॉकआउट में क्वालीफाई किया है. हालांकि डेनमार्क ने पेरू के खिलाफ अपना सिर्फ एक मैच 1-0 से जीता है. बाकी ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के साथ खेला गया उनका मैच ड्रॉ रहा.
2 जुलाई 2018: ब्राजील vs मेक्सिको
सोमवार को नॉकआउट में ग्रुप-ई से ब्राजील और ग्रुप-एफ से मेक्सिको के बीच शाम 7:30 बजे टूर्नामेंट खेला जाएगा. ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप में बुधवार देर रात खेले गए ग्रुप ई के अपने अंतिम मुकाबले में सर्बिया को 2-0 से मात दी. इसके बाद ब्राजील तीन मैचों में 7 पॉइंट हासिल कर टॉप पर रही. वहीं मेक्सिको भी दो मैच जीतकर 6 पॉइंट के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है.
2 जुलाई 2018: बेल्जियम vs जापान
गुरुवार को जापान ने पोलैंड से 0-1 से मात खाने के बाद भी फीफा वर्ल्ड कप 2018 के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. जापान को नॉकआउट में जाने के लिए जीत या ड्रॉ चाहिए था, लेकिन उसके नसीब में दोनों चीजें नहीं आई. मैच का अंत उसकी हार के साथ हुआ, लेकिन वो फेयर प्ले अंकों के आधार पर अगले दौर में जाने में कामयाब रही. अब नॉकआउट में सोमवार रात 11:30 बजे जापान का मुकाबला बेल्जियम से होगा.
वहीं गुरुवार देर रात बेल्जियम ने ग्रुप जी के अपने अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड को 1-0 से मात देकर नाकआउट में जगह बनाई. बेल्जियम तीसरी ऐसी टीम है जिसने अभी तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं और सबसे ज्यादा 9 पॉइंट हासिल किए हैं.
3 जुलाई 2018: स्वीडन vs स्विट्जरलैंड
नॉकआउट में अगला मुकाबला मंगलवार को स्वीडन और स्विट्जरलैंड के बीच शाम 7:30 बजे होगा. ग्रुप-एफ में स्वीडन ने सबसे ज्यादा 6 पॉइंट बनाकर नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया है. स्वीडन ने कोरिया और मेक्सिको के खिलाफ मैच जीते, जबकि जर्मनी के साथ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.
वहीं ग्रुप-ई से स्विट्जरलैंड (5 पॉइंट) ने तीन में से सिर्फ एक ही मैच सर्बिया के खिलाफ 2-1 से जीता है. बाकी ब्राजील और कोस्टा रिका के खिलाफ खेले गए दोनों मैच ड्रॉ रहे. ग्रुप-ई में सर्बिया और कोस्टा रिका पहले राउंड में ही बाहर हो गए.
3 जुलाई 2018: कोलंबिया vs इंग्लैंड
नॉकआउट का आखिरी मुकाबला कोलंबिया और इंग्लैंड के बीच मंगलवार रात 11:30 बजे होगा. गुरुवार को ग्रुप एच के दूसरे मैच में कोलंबिया ने सेनेगल को 1-0 से मात देकर छह पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रहते हुए नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया है.
वहीं ग्रुप-जी से गुरुवार को अपने तीसरे मैच में बेल्जियम से हार का सामना करने के बाद भी इंग्लैंड ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर लिया. इंग्लैंड तीन में दो मैच जीतकर 6 पॉइंट के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें- FIFA World Cup 2018: आखिर फुटबॉल खेलते कैसे हैं, नियम तो जान लो!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)