ADVERTISEMENTREMOVE AD

खेल को दर्शकों के बिना दिलचस्प बनाने की योजना बनानी होगी: रिजिजू

दुनिया के कई हिस्सों में इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के चलते खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि यह सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई जानी चाहिए कि भविष्य में स्टेडियम में बिना दर्शकों/प्रशंसकों के भी खेल हो सके. भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के चलते खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं. यहां तक कि टोक्यो ओलंपिक को भी अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिजिजू ने एक कार्यक्रम में कहा, "केवल खेल ही नहीं, बल्कि जिंदगी भी बदल गई है. अब हम पहले की तरह नहीं रह सकते और अब हमें जीने के नए तरीके सुनिश्चित करने होंगे. हमें नियमों का पालन करना होगा और खेल के नए तरीकों पर काम करना होगा."

उन्होंने कहा, "हमें खेल को दर्शकों के बिना ज्यादा दिलचस्प बनाने की योजना बनानी होगी. भविष्य में स्टेडियम दर्शकों से भरा नहीं होगा."

रिजिजू ने कहा कि मंत्रालय उन खेलों की मदद करना चाहता है जिन्हें ज्यादा टेलीविजन कवरेज नहीं मिलती है.

उन्होंने कहा, "आईपीएल समृद्ध है और उसे टीवी से भी रेवेन्यू मिलता है, लेकिन कुछ अन्य खेल भी हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है. हम उन खेलों और संघों की मदद करेंगे. हमारे बड़े उद्देश्य हैं और हम चाहते हैं कि भारत पदक जीतने के मामले में शीर्ष दस देशों में हो."

(इनपुट्स: IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×