ADVERTISEMENTREMOVE AD

खेल को दर्शकों के बिना दिलचस्प बनाने की योजना बनानी होगी: रिजिजू

दुनिया के कई हिस्सों में इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के चलते खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि यह सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई जानी चाहिए कि भविष्य में स्टेडियम में बिना दर्शकों/प्रशंसकों के भी खेल हो सके. भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के चलते खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं. यहां तक कि टोक्यो ओलंपिक को भी अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिजिजू ने एक कार्यक्रम में कहा, "केवल खेल ही नहीं, बल्कि जिंदगी भी बदल गई है. अब हम पहले की तरह नहीं रह सकते और अब हमें जीने के नए तरीके सुनिश्चित करने होंगे. हमें नियमों का पालन करना होगा और खेल के नए तरीकों पर काम करना होगा."

उन्होंने कहा, "हमें खेल को दर्शकों के बिना ज्यादा दिलचस्प बनाने की योजना बनानी होगी. भविष्य में स्टेडियम दर्शकों से भरा नहीं होगा."

रिजिजू ने कहा कि मंत्रालय उन खेलों की मदद करना चाहता है जिन्हें ज्यादा टेलीविजन कवरेज नहीं मिलती है.

उन्होंने कहा, "आईपीएल समृद्ध है और उसे टीवी से भी रेवेन्यू मिलता है, लेकिन कुछ अन्य खेल भी हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है. हम उन खेलों और संघों की मदद करेंगे. हमारे बड़े उद्देश्य हैं और हम चाहते हैं कि भारत पदक जीतने के मामले में शीर्ष दस देशों में हो."

(इनपुट्स: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×