ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS: चौथे दिन का खेल खत्म, रोहित शर्मा-शुभमन आउट, भारत- 98/2

आखिरी दिन मैच बचाने के लिए भारत को करना होगा कड़ा संघर्ष, लक्ष्य अब भी 309 रन दूर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का अंत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 98 रनों के साथ किया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 407 रनों का लक्ष्य रखा है.

भारत अब भी इस लक्ष्य से 309 रन दूर है. दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 9 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत अपनी पहली पारी में 244 रन ही बना सका था. दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया 94 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 312 रनों पर घोषित कर भारत को मजबूत लक्ष्य दिया है.

भारत अब तक शुभमन गिल और रोहित शर्मा के विकेट खो चुका है. गिल ने 64 गेंदों पर 31 रन बनाए. वहीं रोहित ने 98 गेंदों का सामना करते पांच चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. आस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया है.

पढ़ें ये भी: US ने ताइवान से संपर्क पर लगे प्रतिबंध हटाए, चीन से टकराव तेज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×