ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 11: दिल्ली,पंजाब जैसी फिसड्डी टीमों के पास औरेंज और पर्पल कैप 

IPL 2018 में लीग स्टेज तक दिल्ली के ऋषभ पंत के पास औरेंज तो वहीं पंजाब के एंड्रयू टाय के पास पर्पल कैप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल 2018 की लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. रविवार को दिल्ली के मुंबई को हराने और पंजाब के खिलाफ चेन्नई के 100 रनों पर पहुंचते ही राजस्थान प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. यानी अब प्लेऑफ में जो चार टीमें हैं उनके नाम हैं- हैदराबाद सनराइजर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स

ADVERTISEMENTREMOVE AD
IPL 2018 में लीग स्टेज तक दिल्ली के ऋषभ पंत के पास औरेंज तो वहीं पंजाब के एंड्रयू टाय के पास पर्पल कैप

लीग स्टेज में जो दो टीमें सबसे फिसड्डी रहीं वो दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब थी. दिल्ली सबसे नीचे 8वें तो पंजाब 7वें स्थान पर रही. इन टीमों ने टुकड़ों में अच्छा खेल दिखाया और पूरे टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. लेकिन इन टीमों से दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो हर किसी पर भारी पड़े हैं.

IPL 2018 में लीग स्टेज तक दिल्ली के ऋषभ पंत के पास औरेंज तो वहीं पंजाब के एंड्रयू टाय के पास पर्पल कैप
ऋषभ पंत ने हैदराबाद के खिलाफ सेंचुरी ठोकी
(फोटो: IPL)
बल्लेबाजी में दिल्ली के ऋषभ पंत अव्वल हैं तो वहीं गेंदबाजी में पंजाब के एंड्रयू टाय का जवाब किसी के पास नहीं था. 14 मैचों में 684 रनों के साथ ऋषभ पंत लीग स्टेज तक औरेंज कैप के हकदार रहे तो वहीं इतने ही मैचों में 24 विकेट लेकर एंड्रयू टाय  ने पर्पल कैप पर अपनी पकड़ बनाए रखी. 
IPL 2018 में लीग स्टेज तक दिल्ली के ऋषभ पंत के पास औरेंज तो वहीं पंजाब के एंड्रयू टाय के पास पर्पल कैप
एंड्रयू टाय ने टूर्नामेंट में 3 बार 4 विकेट हॉल लिए
(फोटो: IANS)

ये दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं, ऐसे में बहुत संभावनाएं हैं कि ये दोनों खिलाड़ी आगे चलकर इस रेस में पीछे रह जाएंगे. ऋषभ पंत को सबसे बड़ी टक्कर केन विलियमसन (661रन) और अंबाती रायडू(586 रन) से मिलेगी. इन दोनों ही खिलाड़ियों को कम से कम दो-दो मैच खेलने का मौका मिलेगा, ऐसे में ऋषभ की औरेंज कैप मुश्किल में नजर आती है.

IPL 2018 में लीग स्टेज तक दिल्ली के ऋषभ पंत के पास औरेंज तो वहीं पंजाब के एंड्रयू टाय के पास पर्पल कैप
IPL 2018 में लीग स्टेज तक दिल्ली के ऋषभ पंत के पास औरेंज तो वहीं पंजाब के एंड्रयू टाय के पास पर्पल कैप

तो वहीं एंड्रयू टाय अपनी रेस में काफी आगे हैं क्योंकि प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली टीमों के जो गेंदबाज उन्हें टक्कर दे सकते हैं वो काफी नीचे हैं. सिद्धार्थ कौल(17 विकेट), राशिद खान(16 विकेट) और सुनिल नरेन(16 विकेट) विकेट के मामले में टाय से बहुत पीछे हैं, उम्मीद कम ही है कि वो टाय से पर्पल कैप छीन पाएं.

यह भी पढ़ें: जानिए प्लेऑफ का पूरा टाइम टेबल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×