ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित के शतक से धोनी के कैच तक,ब्रिस्टल T-20 में बने ये 14 रिकॉर्ड

इस हाई स्कोरिंग मैच में कई रिकॉर्ड बने, जो टी-20 फॉर्मेट के लिहाज से मील का पत्थर हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत भारत ने रविवार को ब्रिस्टल में तीसरे और अंतिम टी -20 में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस हाई स्कोरिंग मैच में एक से बढ़कर एक कई रिकॉर्ड बने, जो  टी-20 फॉर्मेट के लिहाज से मील का पत्थर हैं. आइए, इन दिलचस्प रिकॉर्ड पर डालते हैं एक नजर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • भारत की ओर से दीपक चहर ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में कदम रखा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018-19 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजस्थान के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज दीपक टी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 76वें खिलाड़ी बने.
  • एमएस धोनी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक पारी में 5 कैच लपकने वाले पहले खिलाड़ी बने. जेसन रॉय को पवेलियन पहुंचाने वाले अपने पहले कैच के साथ ही वे अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 50 कैच पकड़ने वाले पहले विकेटकीपर बन गए.
  • हार्डिक पांड्या ने 4 विकेट लेकर 38 रन दिए. ये टी-20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है.
  • इंग्लैंड ने अपनी पारी के पहले 6 ओवरों में 73 रन बनाए. यह टी-20 में उनका दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है. पावरप्ले ओवरों में इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन (मुंबई, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 3 विकेट पर  89 रन बनाए थे.
  • जेसन रॉय और जोस बटलर ने 94 रनों की साझेदारी की, जो भारत के खिलाफ टी-20 में इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग पार्टनरशिप है.
  • रोहित शर्मा ऐसे दूसरे भारतीय और पांचवें अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,000 रन पूरे किए.
  • ब्रिस्टल में भारत ने 199 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया. टी-20 में यह किसी भी टीम के इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का आंकड़ा है.
  • इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में लगातार छठी सीरीज में जीत हासिल की है. केवल पाकिस्तान ही इस मामले में आगे है, जिसने लगातार 9 टी-20 सीरीज जीती है.

ये भी पढ़ें - धोनी का एक और रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने

  • लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा का नाबाद शतक, टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका तीसरा शतक है. इस तरह वे न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के साथ उन दो खिलाड़‍ियों में शामिल हो गए, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में तीन बार शतक जड़ा है.
  • ब्रिस्टल में मैच और सीरीज जीताने वाली सेंचुरी टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा की पांचवी सेंचुरी है. ये इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा सेंचुरी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई. ये इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 में तीसरे विकेट के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.
  • भारत ने अपने पावरप्ले में 2 विकेट पर 70 रन बनाए. ये इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 में भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले प्रदर्शन है.
  • सात विकेट से हुई इस जीत का मतलब है कि भारत ने ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत का 100% रिकॉर्ड कायम रखा है. भारत ने अब तक यहां 3 ODI और 1 टी-20 मैच खेला है, और सब में जीत हासिल हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×