ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA: अफ्रीका को जीत के लिए बनाना होगा रिकॉर्ड- भारत के सामने 107 का टारगेट

IND vs SA T20 Series: अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IND vs SA Series के पहले मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. तिरुवनन्तपुरम में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जो सही साबित हुआ और अफ्रीका की पूरी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 106 रन पर रोक दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2007 के बाद अफ्रीका की सबसे खराब शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका के भारत के खिलाफ पहले ओवर से विकेट गिरने शुरू हुए थे. जो लगातार गिरते रहे और इतने गिरे कि 9 रन पर टीम ने पांच विकेट गंवा दिये. ये अफ्रीका की 2007 के बाद पावरप्ले में सबसे खराब शुरुआत रही. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2007 में इस रह दक्षिण अफ्रीका ने विकेट गंवाये थे.

इस तरह लगी विकेट की पतझड़

•    पहला विकेट- तेंबा बावुमा- 0.6 ओवर 
•    दूसरा विकेट- क्विंटन डि कॉक- 1.2 ओवर
•    तीसरा विकेट- रिले रॉसो- 1.5 ओवर
•    चौथा विकेट- डेविड मिलर- 1.6 ओवर
•    पांचवां विकेट- टी. स्टब्स- 2.3 ओवर

अर्शदीप सिंह का कमाल

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में कैच छूटने के बाद आलोचकों के निशाने पर आये अर्शदीप सिंह ने शानदार जवाब दिया है. उन्होंने अपने एक ओवर में तीन विकेट चटकाए. हालांकि अर्शदीप सिंह के अंतिम ओवर में काफी रन आये. जिसके बाद उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

दीपक चाहर ने दिये शुरुआती झटके

दक्षिण अफ्रीका को पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने झटका दिया. उन्होंने कप्तान तेंबा बवूमा को जीरो पर पवेलियन भेजा. दीपक चाहर ने अपने कोटे के चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

अफ्रीका के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए

भारतीय स्विंग गेंदबाजों के आगे शुरुआत में अफ्रीकी बल्लेबाज कुछ भी नहीं समझ पाए और चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके. तेंबा बवूमा, पायली रोसो, डेविड मिलर और स्टब्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. 2007 के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की ये पावरप्ले में सबसे खराब शुरुआत है.

अश्विन की टाइट गेंदबाजी

रवि अश्विन ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में मात्र 8 रन दिये, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. अपने इस स्पैल में अश्विन ने एक ओवर मैडिन भी फेंका.

115 सबसे कम स्कोर डिफेंड किया है अफ्रीका ने

दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 106 रनों पर ऑलआउट हो गई. अगर यहां से अफ्रीका को जीतना है तो उन्हें रिकॉर्ड बनाना होगा क्योंकि अब तक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने टी20 में 115 रन सबसे कम स्कोर डिफेंड किया है जो श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने बचाये थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×