ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL: पंजाब ने बैंगलोर को 19 रनों से हराया, RCB की 9वीं हार

संदीप शर्मा ने आईपीएल इतिहास में पहली बार क्रिस गेल, डिविलियर्स और विराट कोहली को एक साथ आउट करने का कारनामा किया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शुक्रवार को आईपीएल-10 में एक और हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब ने 10 मैचों में पांचवीं जीत के साथ लिस्ट में पांचवें स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश की है.

बैंगलोर ने अपने 12वें मैच में शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब को 138 रनों के छोटे से स्कोर पर रोकने में कामयाबी हासिल की. लेकिन उसके बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रहे. बैंगलोर की ओर से मंदीप सिंह ने सबसे अधिक 46 रन बनाए. पूरी टीम 19 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 119 रन ही बना सकी. इस तरह उसे 19 रनों से शिकस्त खानी पड़ी.

बैंगलोर की नौवीं हार

पंजाब की ओर से अक्षर पटेल और संदीप शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और मोहित शर्मा को दो-दो सफलता मिली. यह बैंगलोर की 12 मैचों में नौवीं हार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंदीप ने 40 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए.मंदीप, अब्राहम डिविलियर्स (10) और पवन नेगी (21) के अलावा कोई और बल्लेबाज दो अंको के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका.

संदीप शर्मा ने आईपीएल इतिहास में पहली बार क्रिस गेल, डिविलियर्स और विराट कोहली को एक साथ आउट करने का कारनामा किया.

बैंगलोर ने की शानदार गेंदबाजी

बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 138 रनों से आगे नहीं जाने दिया. अनिकेत चौधरी ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर हाशिम अमला (1) को विकेट के पीछे केदार जाधव के हाथों कैच कराया. अमला के खिलाफ कैच की अपील किसी ने नहीं की थी बावजूद इसके अमला ने खेल भावना का परिचय देते हुए अपने पैर पवेलियन की तरफ बढ़ा दिए.

मार्टिन गुप्टिल (9) को श्रीनाथ अरविंद ने अपना शिकार बनाया. अच्छी लय में दिख रहे शॉर्न मार्श (20) पवन नेगी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मंदीप सिंह के हाथों लपके गए.

कप्तान ग्लैन मैक्सवेल सिर्फ छह रन का ही योगदान दे पाए और चहल का शिकार हो कर पवेलियन लौट गए. साहा और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 34 रन जोड़ते हुए पंजाब का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. वाटसन ने साहा को 112 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर इस साझेदारी को भी पनपने नहीं दिया. मोहित शर्मा (6) को अनिकेत ने अपना शिकार बनाया.

पटेल ने अंतिम ओवरों में 17 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने वाटसन के आखिरी ओवर में एक छक्के और दो चौकों की मदद से 19 रन जोड़ते हुए पंजाब को 138 के स्कोर तक पहुंचाया. बैंगलोर के लिए अनिकेत और चहल ने दो-दो विकेट लिए. अरविंद, वाटसन और नेगी को एक-एक सफलता मिली.

ये भी पढ़ें- IPL 10 के वो विदेशी स्टार्स जिनकी किस्मत में बैट की जगह बेंच

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×