ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Auction 2019: टीवी और ऑनलाइन, कहां देखें Live  

IPL ऑक्शन 2019 के बारे में सबकुछ जानिए 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 2019 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. साल 2019 के तीसरे महीने से क्रिकेट का ये महाकुंभ शुरू हो जाएगा. अब दिसंबर में आईपीएल के नए सीजन के लिए ऑक्शन होने जा रहा है. 18 दिसंबर को जयपुर में खिलाड़ियों पर बोलियां लगाई जाएंगी, ये पहली बार है जब जयपुर में आईपीएल ऑक्शन होने जा रहा है. आगामी सीजन आईपीएल का 12वां सीजन होगा. आईपीएल बोली में कुल 346 खिलाड़ियों का नाम सामने आएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है तो कई खिलाड़ी ट्रांसफर विंडो के तहत इधर से उधर गए हैं. जानिए इस ऑक्शन के बारे में सब कुछ.

आईपीएल 2019 का ऑक्शन किस शहर में होगा?

IPL 2019 का ऑक्शन राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने जा रहा है.

आईपीएल 2019 के लिए ऑक्शन किस दिन होगा?

IPL 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को होगी.

आईपीएल 2019 का ऑक्शन किस वक्त शुरू होगा?

IPL 2019 के लिए नीलामी दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी.

आईपीएल 2019 का ऑक्शन किस टीवी चैनल पर ब्रॉडकास्ट होगा?

2019 आईपीएल ऑक्शन का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर होगा.

आईपीएल 2019 के ऑक्शन की Live streaming भारत में कहां पर होगी?

IPL 2019 की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर होगी.

इस सीजन में खेलने के लिए 1003 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जिनमें से 346 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

IPLt20 की वेबसाइट के मुताबिक, इस फ्रेंचाइजी की सभी 8 टीमों ने फाइनल लिस्ट सबमिट कर दी है. इस बार खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइज 2 करोड़ है. पहली बार खेलने वाले खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइज 40 लाख रखा गया है. भारतीय खिलाड़ियों में जयदेव उनादकट (2018 के सबसे महंगे बिके खिलाड़ी) इस साल सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले कैटेगरी में हैं. उनके अलावा 4 अन्य खिलाड़ि‍यों- युवराज सिंह, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल 1 करोड़ वाली बेस प्राइस की कैटेगरी में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×