जहां एक और भारतीय क्रिकेट बोर्ड संघ (BCCI) ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल (IPL) के 14वे संस्करण के भाग दो को स्टेडियम में बैठकर देखने की अनुमति दी है, वहीं दूसरी ओर दर्शकों के लिए कुछ गाइडलाइन तैयार की गई है.
निर्देशों के मुताबिक, अबु धाबी और शारजाह (Sharjah) के स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल (IPL) मैच को देखने के लिए 48 घंटे पूर्व कोरोना की PCR जांच की कोई आवयश्कता नहीं होगी, लेकिन कोरोना वैक्सीन की डबल डोज़ लगवा लेने का प्रमाण देना होगा. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, फैंस को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का कड़ाई से पालन करना होगा.
12 साल से छोटे बच्चों को वैक्सीन प्रमाण पत्र दिखाने की रूरत नही होगी. फैंस को अपने मोबाइल में ही टिकट डाऊनलोड करने की हिदायत दी गई है.
शारजाह में हैं कुछ अलग नियम
बात अगर शारजाह के स्टेडियम की जाए तो वहा नियमों में थोड़ा सा बदलाव है. शारजाह में 16 साल से अधिक के ही फैंस आईपीएल (IPL) देखने के लिए प्रवेश कर पाएंगे, वो भी वैक्सीन लगवा लेने के प्रमाण दिखा देने के बाद.
इसके साथ ही शारजाह में क्रिकेट प्रेमियों को अपना 48 घंटे पूर्व की RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी. फैंस को भारत को आरोग्य सेतु (Arogya setu) की तरह ही आई (AI) होसन अप्प पर ग्रीन स्टेटस भी दिखाना होगा.
शेख जैद स्टेडियम में लागू होंगे यह नियम
बात अगर अबु धाबी के शेख जैद स्टेडियम की करें तो 16 साल से ऊपर के फैंस को टीकाकरण का प्रमाण और RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. 12 से 15 साल की आयु के लोगो को टीकाकरण नहीं, बल्कि ईऊ-झणई की नेगेटिव जांच दिखानी होगी.
12 साल से काम आयु वाले बच्चों के साथ उनकर अभिभावकों का होना अनिवार्य है. मास्क और सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करना होगा, प्रवेश करते समय बॉडी का तापमान भी मापा जाएगा, और एक बार अगर बीच मैच में स्टेडियम से बहार निकले तो दोबारा अंदर अनुमति नही मिलेगी.
आईपीएल(IPL)2021 के भाग दो का आगाज आज शाम 7:30(IST) बजे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से शुरु होने जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)