ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता को हराकर IPL 2018 के फाइनल में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद

IPL Qualifier 2: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर,जो जीता खेलेगा फाइनल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता vs हैदराबाद

लीग स्टेज में टॉप पर रहने के बावजूद पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. शुक्रवार को जो टीम जीतेगी, वो मुंबई में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगी. हैदराबाद ग्रुप चरण में 14 मैचों के बाद शीर्ष पर रहा था लेकिन टीम को आखिरी चार मैच में हार का सामना करना पड़ा, इनमें कोलकाता के खिलाफ क्वालीफायर-1 में मिली दो विकेट की हार भी शामिल है.

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता ने पिछले लगातार चार मैच जीते हैं इनमें एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 25 रन की जीत भी शामिल है, मुंबई से मिली 102 रन की करारी हार के बाद कोलकाता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. दूसरी तरफ हैदराबाद की गेंदबाजी टूर्नामेंट में बेहद शानदार रही है और उसके पास गेंदबाजी में बहुत वैरिएशन है. चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में भुवनेश्वर कुमार, सिद्वार्थ कौल और राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. राशिद ने उस मैच में चार ओवर में केवल 11 रन खर्च किए थे और कोलकाता को अब उनसे सावधान रहना होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2018: ऐसे ही चली खराब बल्लेबाजी तो डूब जाएगा हैदराबाद का सूरज!

10:59 PM , 25 May

IPL 2018 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद

बेहद रोमांचक मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को 13 रनों से हराया और बड़ी ही शान के साथ आईपीएल 2018 के फाइनल में जगह बनाई. 175 रनों का पीछा करते हुए अपने 20 ओवर में कोलकाता 161/9 के स्कोर तक ही पहुंच पाए.

हैदराबाद के लिए राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और कार्लोस ब्रैथवेट ने 2-2 विकेट लिए, शाकिब अल हसन को भी एक विकेट मिला. शुरुआत कोलकाता की बहुत अच्छी हुई थी लेकिन बीच के ओवर्स में हैदराबादी स्पिनर्स ने कोलकाता की पारी को धीमा किया और विकेट निकाले. जिसके बाद दबाव बढ़ता गया और आखिरकार कोलकाता की हार हुई. 

इसी के साथ अब 27 मई को होने वाले फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. ये दोनों ही टीमें लीग स्टेज की टॉप-2 टीमें हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये दूसरा आईपीएल फाइनल होगा. वो साल 2016 में चैंपियन रह चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:50 PM , 25 May

आखिरी ओवर में थी 6 गेंद में 19 रन की जरूरत

स्नैपशॉट

पहली गेंद: शिवम मावी ने चौका मारा

दूसरी गेंद: मावी हुए कैच आउट

तीसरी गेंद: शुभमान गिल भी हुए कैच आउट

चौथी गेंद: कोई रन नहीं

पांचवीं गेंद: कोई रन नहीं

आखिरी गेंद: सिर्फ 1 रन, हैदराबाद की टीम आईपीएल 2018 के फाइनल में

10:48 PM , 25 May

6 गेंद में चाहिए 19 रन

19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने पीयूष चावला को तो बोल्ड किया लेकिन गिल ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर इस ओवर से 11 रन जुटा लिए. अब आखिरी ओवर कार्लोस ब्रैथवेट फेंकेंगे.

19 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 156/7, लक्ष्य- 175

10:41 PM , 25 May

अब 12 गेंद में चाहिए 30 रन

भुवनेश्वर कुनार ने 18वें ओवर में 9 रन दे दिए.

18 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 145/6, लक्ष्य- 175

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 May 2018, 6:13 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×