भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कमाल करते हुए अपने वनडे करियर की पहली हैट्रिक जमा दी. कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता वनडे में ये कमाल किया. यादव ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें और अपने 8वें ओवर में ये कारनामा करके दिखाया. उन्होंने अपनी दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 50 रनों से मात दी . भारत से मिले 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 202 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है.
ऐसे जीती टीम इंडिया
भारत से मिले 253 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत खराब रही. टीम के दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और हिल्टन कार्टराइट सिर्फ 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (59) और ट्रेविस हेड (39) ने जरूर थोड़ी कोशिश की लेकिन लगातार अंतराल में गिरते विकेट ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य से दूर से जाते रहे. आखिर में मार्कस स्टोनिस (62*) ने जरूर कुछ हाथ दिखाए लेकिन टीम को जीत दिलवाने के लिए वो नाकाफी थे. एक तरीके से ऑस्ट्रेलिया अपनी पारी के दौरान एक बार भी टार्गेट के करीब पहुंचता दिखाई नहीं दिया.
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने तीन-तीन तो वहीं हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले.
पढ़ें: विराट कोहली शतक से चूके और टूटते-टूटते रह गया पॉन्टिंग का रिकॉर्ड
हैट्रिक बॉय कुलदीप यादव
कुलदीप की हैट्रिक के शिकार
मैथ्यू वेड को कुलदीप ने बोल्ड किया (32.2 ओवर)
एस्टन अगर को कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू आउट किया(32.3 ओवर)
पैट कमिंस को कुलदीप ने धोनी के हाथों कैच आउट करवाया (32.4 ओवर)
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लगाने वाले कुलदीप यादव तीसरे गेंदबाज हैं. कुलदीप से पहले चेतन शर्मा और कपिल देव ने ही टीम इंडिया के लिए हैट्रिक ली है. कुलदीप ने अपने करियर के 9वें मैच में ही ये कमाल करके दिखा दिया है. कोलकाता वनडे में कुलदीप ने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)