ADVERTISEMENTREMOVE AD

खेलों में सट्टेबाजी को मिल सकती है मान्यता, लॉ कमीशन ने की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2016 में लॉ कमीशन से पूछा था कि क्या भारत में सट्टेबाजी को लीगल करार दिया जा सकता है?

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

हो सकता है कि आनेवाले कुछ समय में भारत में भी खेलों में सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता मिल जाए. लॉ कमीशन ने सुझाव दिया है कि भारत में क्रिकेट और अन्य खेलों में होने वाली सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता मिले. इन सुझावों के मुताबिक, कड़े नियमों के साथ सट्टेबाजी को देश में कानूनी मान्यता दी जा सकती है.

सालों से सट्टेबाजी को वैधानिक मान्यता देने के लिए देश में बहस चल रही है, लेकिन अभी तक इसका कोई ठोस हल नहीं निकला. हालांकि देश में कानूनी रूप से इस पर रोक होने के बावजूद अक्सर इसकी खबरें आती रहती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था लॉ कमीशन से

सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2016 में लॉ कमीशन से पूछा था कि क्या भारत में सट्टेबाजी को लीगल करार दिया जा सकता है? क्या इसके लिए नया कानून तैयार किया जाना संभव है? सुप्रीम कोर्ट ने ये तब कहा गया था जब भारतीय क्रिकेट में जस्टिस लोढा कमेटी की सिफारिशों पर बेंच सुनवाई कर रही थी.

ये भी पढ़ें- IPL सट्टेबाजी: अरबाज खान के बाद साजिद खान फंसे,सटोरिये ने लिया नाम

गुरुवार को कानून मंत्रालय को सौंपी गई 176वीं रिपोर्ट 'लीगल फ्रेमवर्क: गैंबलिंग एंड स्पोर्ट्स बेटिंग इंक्लूडिंग क्रिकेट इन इंडिया' में लॉ कमीशन ने एक जगह कमेंट किया है कि मौजूदा कानून और पाबंदी का सही से असर नहीं दिख रहा है. ऐसे में सरकार इसे नियमित कर दे. इसमें पैन कार्ड और आधार के माध्यम से कैशलेस लेनदेन की सिफारिश की गई है. जिससे सब कुछ साफ हो और तमाम लेनदेन कैशलेस हो.

ये भी पढ़ें- प्रदीप शर्माः जिन्होंने खोल दिया IPL में सट्टेबाजी का खेल

सुर्खियों में रहा IPL में सट्टेबाजी

कुछ साल पहले आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का मामला काफी सुर्खियों में रहा था. अभी हाल ही में फिल्म एक्टर अरबाज खान से एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आईपीएल सट्टेबाजी मामले में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान एक्टर अरबाज खान ने माना भी कि पिछले साल उन्होंने IPL मैच के दौरान सट्टा लगाया था और 2.75 करोड़ रूपये हार गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×