श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने एक और रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के विकेटकीपर और दुनिया के सबसे अच्छे फीनिशर माने जाने वाले बल्लेबाज धोनी का बल्ला भले ही इस मैच में हाफ सेंचुरी बनाने से चूक गया पर उन्होंने लोगों को चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी!
मैच की पहली पारी में जब वो 49 रनों पर नाबाद लौटे तो वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार नाबाद रहने का वर्ल्ड रिकार्ड उनके नाम दर्ज हो चुका था. धोनी ने इस मैच में 42 बाॅल में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेली.
धोनी वनडे में 73वीं बार नाबाद लौटे हैं. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के चामिंडा वास और साउथ अफ्रीका के पूर्व कैप्टन शॉन पोलाक को पीछे छोड़ा है. ये दोनों ही खिलाड़ी वनडे में 72 बार नाबाद रहे थे.
धोनी ने लगाई ‘ट्रिपल सेंचुरी’
टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. धोनी का ये वनडे क्रिकेट में 300वां मैच था. वे इस मुकाम को हासिल करने वाले भारत के छठे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले ये मुकाम सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308) और युवराज सिंह (301) हासिल कर चुके हैं.
इस सीरीज में ये तीसरा मौका है जब धोनी बिना आउट हुए पवेलियन लौटे, जबकि पिछली सात पारियों में से वह छह बार नॉट आउट रहे हैं. पिछली सात पारियों में उन्होंने नाबाद नौ, नाबाद 13, नाबाद 78, 54, नाबाद 45, नाबाद 67 और नाबाद 49 रनों की पारियां खेली हैं.
इस मैच के साथ ही एमएस धोनी ने बतौर खिलाड़ी 3,000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. साथ ही वो 300 वनडे खेलने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा 404 वनडे मैच खेलकर रिटायर हुए थे.
पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ें-
INDvsSL: कोहली-रोहित के शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हराया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)