ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे को हराकर मुंबई बना IPL 10 का चैंपियन

कांटे की टक्कर के इस मुकाबले में मुंबई ने पुणे को एक रन से हराया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई इंडियंस टीम ने सांसें रोक देने वाले मुकाबले में जीत हासिल करते हुए आईपीएल सीजन-10 का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह मुंबई की तीसरी खिताबी जीत है. रोहित शर्मा की कप्तानी में रविवार को राजीव गांधी स्टेडियम में दो बार के चैंपियन मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजांट टीम को एक रन से हराया.

मुंबई ने पहले खेलते हुए पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा. अजिंक्य रहाणे (44) और कप्तान स्मिथ (51) की उम्दा पारियों के बावजूद पुणे की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.

मुंबई की ओर से मिशेल जॉनसन ने तीन सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले. जानसन ने अंतिम ओवर में दो सफलता हासिल की. इसमें कप्तान स्मिथ का भी विकेट शामिल है, जो काफी हद तक पुणे को जीत दिलाने की स्थिति में दिखाई दे रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं

पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं थी. उसने अपने युवा स्टार राहुल त्रिपाठी (3) का विकेट 17 के ही कुल स्कोर पर गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद रहाणे और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़ते हुए पुणे को जीत की ओर अग्रसर किया. वहीं 71 के कुल स्कोर पर रहाणे के आउट होते ही मानो बदकिस्मती ने पुणे को घेर लिया.

पुणे ने 98 के कुल स्कोर पर महेंद्र सिंह धोनी (10) का विकेट गंवाया. धोनी लय में नहीं दिखे. इसके बाद स्मिथ ने मनोज तिवारी (7) के साथ टीम को जीत तक ले जाने का प्रयास किया लेकिन तिवारी 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए.

इसके बाद जॉनसन ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्मिथ को आउट किया. स्मिथ का कैच सीमा रेखा पर अंबाती रायडू ने लपका. यहां से मैच का पासा ही पलट गया. अंतिम तीन गेंदों पर पुणे को सात रन चाहिए थे. वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 0) और डेनियल क्रिस्टीयन (4) ने पूरी कोशिश की लेकिन वे एक रन से चूक गए.

क्रिस्टीयन अंतिम गेंद पर रन आउट हुए. इस तरह मुंबई ने यह मैच एक रन से अपने नाम किया. क्रूनाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

पुणे की शानदार गेंदबाजी

पुणे ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस को आठ विकेट पर 129 रनों पर रोक दिया. मुंबई की ओर से क्रूनाल पांड्या ने सबसे अधिक 47 रन बनाए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मुंबई का फैसला सही नहीं रहा. उसने सिर्फ आठ रन के कुल स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों लेंडल सिमंस (3) और पार्थिव पटेल (4) के विकेट गंवा दिए. इन दोनों को जयदेव उनादकट ने आउट किया.

इसके बाद अंबाती रायडू (12) और कप्तान रोहित शर्मा (24) ने तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की. स्कोर 41 रनों तक पहुंचा था कि कप्तान स्टीवन स्मिथ ने रायडू को रन आउट कर मुंबई को तीसरा झटका दिया.

रोहित 56 के कुल स्कोर पर आउट हुए. रोहित ने 22 गेंदों पर चार चौके लगाए. उन्हें एडम जाम्पा ने आउट किया. केरन पोलार्ड (7) और हार्दिक पांड्या (10) भी कुछ खास नहीं कर सके और क्रमश: 65 और78 के कुल स्कोर पर आउट हुए.

मुंबई का अभी तक का सबसे कम स्कोर

मुंबई की टीम ने फाइनल में अब तक का सबसे कम स्कोर बनाया लेकिन वह इस स्कोर को बचाने में सफल रही. इससे पहले 2009 के फाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने फाइनल में 143 रन बनाए थे और फिर अच्छी गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह रनों से हराया था.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें- IPL: टॉप आर्डर के शहंशाह रोहित, मिडिल में आकर हो गए सुपर फ्लॉप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×