ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा के डीएम सुहास एलवाई टोक्यो पैरा ओलंपिक में लेंगे हिस्सा

सुहास एलवाई देश के पहले ऐसे IAS अधिकारी बताए जा रहे हैं जिन्हें पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगले महीने जापान के टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. दुनिया के अलग अलग देशों के खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच भारत से भी पैरा ओलंपिक को लेकर एक दिलचस्प खबर आ रही है. नोएडा के डीएम अब इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते नजर आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौतमबुद्धनगर के डीएम को पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला है. जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक में वो भारत के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे. वह दुनिया के तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. सुहास एलवाई 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं.

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने चुना

सुहास एलवाई को एसएल-3( स्टैंडिंग लोअर) कैटेगिरी में इंटरनेशनल रैंकिंग 3 का फायदा मिला. उन्हें बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के द्वारा चुना गया है.

सुहास एलवाई देश के पहले ऐसे IAS अधिकारी बताए जा रहे हैं जिन्हें पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

आखिरी टूर्नामेंट में भी जीते सवर्ण पदक

सुहास एलवाई ने अपना आखिरी टूर्नामेंट ब्राजील ओपन (जनवरी 2020) और पेरू ओपन (फरवरी 2020) के रूप में खेला था, उसके बाद कोरोना की स्थिति बिगड़ने से वो अपने कामों में व्यस्त हो गए थे. इन टूर्नामेंट में भी इन्होंने सवर्ण पदक जीते थे. और इन्हीं प्रदर्शन के आधार पर उनकी वर्ल्ड रैंकिंग तीन हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×