ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीवी सिंधु 7वीं सबसे कमाऊ महिला एथलीट, सेरेना टॉप परः फोर्ब्स

जानिए- विज्ञापनों से कितनी कमाई करती हैं पीवी सिंधु

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शटलर पीवी सिंधु कमाई करने के मामले में दुनिया की टॉप-10 महिला एथलीट्स में शामिल हो गई हैं. फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वुमन एथलीट्स की टॉप-10 लिस्ट में वह सातवें नंबर पर हैं. उनकी सालाना कमाई करीब 59 करोड़ रुपये है.

पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स 1.81 करोड़ डॉलर (करीब 1.26 अरब रुपए) की कमाई के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. सिंधु अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें इस लिस्ट में जगह दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विज्ञापनों से 56 करोड़ की कमाई करती हैं सिंधु

पीवी सिंधु 10 से ज्यादा कंपनियों के प्रोडक्ट्स का ऐड करती हैं. इस ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी सालाना कमाई 80 लाख डॉलर (करीब 56 करोड़ रुपये) है.

सिंधु को टूर्नामेंट में मिलने वाली प्राइज मनी करीब 5 लाख डॉलर (करीब 3.5 करोड़ रुपये) है. सिंधु ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं भारत की पहली महिला एथलीट हैं.

0

1. सेरेना विलियम्स

जानिए- विज्ञापनों से कितनी कमाई करती हैं पीवी सिंधु
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. कैरोलिन वोजनियाकी

जानिए- विज्ञापनों से कितनी कमाई करती हैं पीवी सिंधु
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. स्लोन स्टीफेंस

जानिए- विज्ञापनों से कितनी कमाई करती हैं पीवी सिंधु
ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. गैरबाइन मुगुरुजा

जानिए- विज्ञापनों से कितनी कमाई करती हैं पीवी सिंधु
ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. मारिया शारापोवा

जानिए- विज्ञापनों से कितनी कमाई करती हैं पीवी सिंधु
ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. वीनस विलियम्स

  • खेलः टेनिस
  • प्राइज मनी (डॉलर में): 42 लाख
  • एंडोर्समेंट (डॉलर में): 60 लाख
  • कमाई (डॉलर में): 1.2 करोड़
ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.पीवी सिंधु

  • खेलः बैडमिंटन
  • प्राइज मनी (डॉलर में): 5 लाख
  • एंडोर्समेंट (डॉलर में): 80 लाख
  • कमाई (डॉलर में): 85 लाख
ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. सिमोना हालेप

  • खेलः टेनिस
  • प्राइज मनी (डॉलर में): 62 लाख
  • एंडोर्समेंट (डॉलर में): 15 लाख
  • कमाई (डॉलर में): 77 लाख
ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. डैनिका पैट्रिक

  • खेलः रेस कार ड्राइविंग
  • प्राइज मनी (डॉलर में): 30 लाख
  • एंडोर्समेंट (डॉलर में): 45 लाख
  • कमाई (डॉलर में): 75 लाख
ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. एंजेलिक कर्बर

  • खेलः टेनिस
  • प्राइज मनी (डॉलर में): 30 लाख
  • एंडोर्समेंट (डॉलर में): 40 लाख
  • कमाई (डॉलर में): 70 लाख

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×