ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये रोनाल्डो और मेसी पूरी दुनिया को पागल समझते हैं क्या?

रोनाल्डो और मेसी पिछले 10 साल से हरएक अवॉर्ड पर कुंडली जमा कर बैठे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईसीसी प्लेअर अवॉर्ड्स के बारे में तो आपने सुना ही होगा. हर साल आईसीसी पूरे कैलेंडर ईयर में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करती है. क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे प्लेअर ऑफ द ईयर, टेस्ट प्लेअर ऑफ द ईयर और टीम ऑफ द ईयर जैसे अवॉर्ड्स दिए जाते हैं. लगभग हर साल अलग-अलग खिलाड़ी को ये अवॉर्ड मिलता है. इतिहास में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी को लगातार दो साल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया हो. 2006 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे. अब तक 13 बार ये अवॉर्ड दिया जा चुका है जो 13 अलग-अलग खिलाड़ियों को मिला है(2005 में ये अवॉर्ड एंड्रयू फ्लिंटॉफ और जैक कैलिस को एक साथ मिला था.)

आप सोच रहे होंगे कि मैं हेडलाइन में दो फुटबॉलरों का नाम लिखकर यहां क्रिकेट पर इतना ज्ञान क्यों दे रहा हूं. दरअसल जिस तरह क्रिकेट में हर साल कोई नया सितारा उभरकर आता है और अवॉर्ड जीतता है, उस तरफ फुटबॉल में सिर्फ दो ही खिलाड़ी हैं जो पिछले 10 साल से हर एक अवॉर्ड पर कुंडली जमा कर बैठे हैं. जी हां, फुटबॉल के सबसे बड़े पुरस्कार ‘बेलॉन डे ओर’ यानी सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के खिताब पर पिछले 10 साल से रोनाल्डो और मेसी का ही कब्जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2017 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बने रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो लगातार दूसरी बार ‘बेलॉन डे ओर’ का खिताब जीते हैं. 2016 में भी वो ही सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे. इसके साथ ही रोनाल्डो 5 बार ये खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा अर्जेंटीना के धुरंधर लियोनेल मेसी ने किया था. अब ये दोनों ही खिलाड़ी 5-5 बार ये खिताब जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें- आईपीएल देखने का मजा तभी है जब आपको ये मालूम होगा

पिछले 10 सालों से आपस में ये अवॉर्ड बांट रहे हैं मेसी-रोनाल्डो

2008 से लेकर अभी तक इन दोनों महारथियों ने किसी और खिलाड़ी को अपने आसपास फटकने भी नहीं दिया है. 2008 में रोनाल्डो के ये अवॉर्ड जीतने के बाद लगातार 4 साल तक मेसी सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर बने रहे. उसके बाद 2013 और 2014 में रोनाल्डो ने वापसी की तो वहीं 2015 में मेसी एक बार फिर आगे हो गए. 2016 और अब 2017 रोनाल्डो के नाम रहा. एक तरीके से देखा जाए तो शुरुआती 5 सालों में मेसी छाए रहे तो बाद के में रोनाल्डो का दबदबा रहा.

ये सचमुच बेहद दिलचस्प बात है कि 10 सालों से दो ही खिलाड़ी विश्व फुटबॉल पर कब्जा जमाए बैठे हैं. एक दशक तक इन्हें टक्कर देने वाला कोई और खिलाड़ी आया ही नहीं. आए दिन हम नेमार, लुइस सुराज, थॉमस मूलर, इब्राहिमोविक और गैरेथ बेल जैसे जबरदस्त खिलाड़ियों का जिक्र सुनते रहते हैं लेकिन ताज्जुब होता है कि सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर की दौड़ में ये कभी भी मेसी-रोनाल्डो के आसपास नहीं पहुंच पाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×