साल 2018 में खेल के मैदान से भारत के लिए एक से एक बढ़कर खबरें आईं. स्पोर्ट्स की दुनिया में भारत ने इस साल खासा नाम कमाया. बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में हम एक स्पोर्टिंग नेशन की तरह उभरकर सामने आए. अब सामने 2019 की चुनौती है. खेलों के लिहाज से ये साल बहुत अहम होने वाला है. 2019 में फुटबॉल का एशिया कप, क्रिकेट वर्ल्ड कप और फीफा महिला वर्ल्ड कप है जैसे कई बड़े टूर्नामेंट खेले जाएंगे. एक नजर डालिए कि अगले 12 महीनों में खेल की दुनिया में क्या-क्या बड़ा होने जा रहा है.
AFC एशियन कप फुटबॉल
भारतीय फुटबॉल टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही है. भारत को थाईलैंड, बहरीन और यूएई के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट यूएई में ही खेला जाएगा.
टूर्नामेंट की तारीख: 5 जनवरी से 1 फरवरी
ऑस्ट्रेलियन ओपन
टेनिस में हर साल की तरह 2019 में भी पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन होगा. यह टूर्नामेंट मेलबर्न में खेला जाएगा. इस साल भी रोजर फेडरर, राफेल नडाल, सेरेना विलियम्स, नाओमी ओसाका और नोवाक जोकोविच जैसे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी.
टूर्नामेंट की तारीख: 14 से 27 जनवरी
इंडियन प्रीमियर लीग
क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा प्रोफेशनल टी20 लीग इस साल मार्च में ही शुरू हो जाएगा. आठ अलग-अलग शहरों की आठ फ्रैंचाइजी चैंपियन बनने के लिए आपस में टकराएंगी. हो सकता है कि इस साल ये टूर्नामेंट आम चुनाव 2019 की वजह से देश से बाहर हो. वैन्यू का अभी तक फैसला नहीं हो पाया है.
टूर्नामेंट की तारीख: 29 मार्च से 19 मई
FA कप फाइनल
द फुटबॉल एसोसिएशन चैलेंज कप का ये नॉकआउट टूर्नामेंट बहुत ही जबरदस्त होता है. इंग्लैंड के सभी फुटबॉल क्लब इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं. 2018 के चैंपियन चेल्सी हैं और 2019 के लिए दो राउंड पूरे हो चुके हैं. तीसरा राउंड 4 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल लंदन के मशहूर वेम्बले स्टेडियम में खेला जाएगा.
फाइनल मुकाबला: 18 मई
फ्रेंच ओपन
टेनिस में साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम फ्रांस की क्ले मिट्टी पर खेला जाएगा. पेरिस में टेनिस की दुनिया से जुड़े कई बड़े सितारे आपस में टकराएंगे. ये टूर्नामेंट पेरिस के रोलैंड गारोस में आयोजित होगा.
टूर्नामेंट की तारीख: 20 मई से 9 जून
FIFA महिला वर्ल्ड कप
महिलाओं का फुटबॉल वर्ल्ड कप इस बार फ्रांस में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी. साल 2015 में अमेरिका ने महिला वर्ल्ड कप जीता था. भारत की टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाई.
टूर्नामेंट की तारीख: 7 जून से 7 जुलाई
विंबलडन चैंपियनशिप
ये टेनिस की दुनिया में साल का तीसरा ग्रैंडस्लैम होगा. चारों ग्रैंडस्लैम में विंबलडन को सबसे प्रीमियर माना जाता है. टूर्नामेंट लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट की तारीख: 1 से14 जुलाई
द एशेज: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम से दो दिग्गज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर टीम में लौट आएंगे तो 2019 की एशेज सीरीज बहुत ही जबरदस्त होने वाली है. इस बार एशेज इंग्लैंड में खेली जाएगी. पिछली एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में ही इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया था. सीरीज का पहले मैच 1 अगस्त से होगा और 5वां, आखिरी मैच 16 सितंबर को खत्म होगा.
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप
भारत के लोगों के लिए इसे सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट कह सकते हैं. क्रिकेट के लिए दीवाने हमारे देश को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है. कुल 10 टीमें इस बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही हैं. इस बार सभी 10 टीमें आपस में टकराएंगी और जो टॉप-4 टीमें होंगी वो सेमीफाइनल खेलेंगी. 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है.
टूर्नामेंट की तारीख: 30 मई से 14 जुलाई
UEFA चैंपियंस लीग फाइनल
इस टूर्नामेंट में पूरे यूरोप के सबसे शानदार फुटबॉल क्लब आपस में टकराते हैं. 2018-19 सीजन का फाइनल मैड्रिड, स्पेन के स्टूडियो मेट्रोपोलिटिन स्टेडियम में खेला जाएगा. 2018 में रियाल मैड्रिड ने ये खिताब जीता था.
फाइनल मुकाबला: 1 जून
यूएस ओपन
टेनिस में साल का चौथा और आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन होगा. हर बार की तरह से इस बार भी अमेरिका की राजधानी न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट की तारीख: 26 अगस्त से 8 सितंबर
रग्बी वर्ल्ड कप
2019 में एक और वर्ल्ड कप होने जा रहा है. रग्बी के मैदान पर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. इस साल ये वर्ल्ड कप जापान में होगा. पिछली दो बार से न्यूजीलैंड इस खेल का विश्वविजेता है, क्या वो खिताबी हैट्रिक लगा पाएंगे?
टूर्नामेंट की तारीख: 20 सितंबर से 2 नवंबर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)