ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टीव स्मिथ ICC वर्ल्ड कप 2019 में नहीं खेल पाएंगे: रिपोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के वर्ल्ड कप 2019 में खेेलने पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के वर्ल्ड कप 2019 में खेेलने पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. बॉल टैंपरिंग केस में सस्पेंशन झेल रहे स्टीव स्मिथ का बैन 28 मार्च को खत्म हो रहा है लेकिन क्योंकि उन्होंने अपने कंधे को चोटिल कर लिया है तो इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी टल गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए 11 जनवरी 2019 को चोट लग गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद उनकी तुरंत सर्जरी की गई और उन्हें छह हफ्ते तक हाथ पर पट्टी बांधनी होगी. उसी के बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू हो पाएगी. 28 मार्च को खत्म हो रहे उनके बैन को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि वो पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में वनडे सीरीज के लिए वापसी करेंगे और उसके बाद वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. उम्मीद थी कि 29 साल का ये खिलाड़ी उसके बाद मई में शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा होगा लेकिन ESPNCricinfo में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप की बजाय एशेज सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ की चोट से वापसी पर फोकस कर रहे हैं.

तुरंत टीम में वापसी और फिर वर्ल्ड कप की तैयारियों की बजाय ऑस्ट्रे्लियन क्रिकेट बोर्ड स्टीव स्मिथ को वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया ए और काउंटी मैच खिलाने के बारे में सोच रहा है.

वॉर्नर और बैंक्रॉफ्ट का ये है हाल

बॉल टैंपरिंग केस में सस्पेंड होने वाले बाकी दो खिलाड़ी- डेविड वॉर्नर और कैमरन बैंक्रॉफ्ट क्रिकेट फील्ड पर वापसी कर चुके हैं. बैंक्रॉफ्ट ने जहां दिसंबर में घरेलू क्रिकेट में वापसी कर ली है तो वहीं डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं. वॉर्नर को भी बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान चोट लगी थी लेकिन वो उबर गए हैं और फिट हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×