ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा

T20 World cup 2021: रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 300 रन पूरे करने के करीब हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World cup 2021) में 24 अक्टूर से भारत (india) पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अपने मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. टीम इंडिया (Team India) इस वर्ल्ड कप में हॉट फेवरेट मानी जा रही है. इस पूरे वर्ल्ड कप में जिन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी, उनमें से रोहित शर्मा भी एक हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 में अब तक 2864 रन बना चुके हैं, उन्हें 3000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 136 रन की जरूरत है. प्रैक्टिस मैच में अच्छी फॉर्म में दिखे रोहित शर्मा ये रिकॉर्ड जल्द ही बना सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा विराट कोहली (Virat Kohli) और मार्टिन गप्टिल (Martin Guptil) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा 3159 रन बना चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 2939 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा के पास मार्टिन गप्टिल से आगे निकलने का भी मौका होगा.

रोहित बन सकते हैं 'सिक्सर किंग'

रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. फिलहाल रोहित शर्मा से आगे मार्टिन गप्टिल हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 147 छक्के मारे हैं. रोहित शर्मा 133 छक्के लगाकर दूसरे नंबर हैं. अब उनके पास न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ने का मौका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी20 में 10 हजार रन पूरे करने का मौका

रोहित शर्मा अभी टी20 में कुल 9446 रन बना चुके हैं. वो टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे ज्यादा विराट कोहली ने 10,136 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के पास 10 हजार का आंकड़ा छूने का मौका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी, जो 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम हॉट फेवरेट के रूप में उतरेगी तो उधर पाकिस्तान की टीम अपनी पहली जीत तलाश रही होगी, क्योंकि पाकिस्तान आज तक कभी भारत से वर्ल्ड कप में कोई भी मैच नहीं जीता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×