टीम इंडिया के हेड कोच की तलाश जारी है. मौजूदा कोच रवि शास्त्री समेत 6 कैंडिडेट भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की दौड़ में बने हुए हैं. इन सभी उम्मीदवारों ने कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति के सामने प्रजेंटेशन दिया. इस पर अंतिम फैसला इस हफ्ते के आखिर या अगले हफ्ते की शुरुआत तक आ जाएगा. रेस में जो दावेदार हैं, वो हैं-
- माइक हेसन- न्यूजीलैंड के पूर्व कोच
- टॉम मूडी- श्रीलंका के कोच, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर
- फिल सिमंस- अफगानिस्तान के कोच, वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर
- लालचंद राजपूत- टीम इंडिया के पूर्व मैनेजर
- रॉबिन सिंह- टीम इंडिया के पूर्व फिल्डिंग कोच
- रवि शास्त्री- टीम इंडिया के मौजूदा कोच
बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ,‘ इन 6 ने सीएसी के सामने प्रेजेंटेशन दिया. समझा जाता है कि उन्हें सीएसी ने इंटरव्यू के लिये चुना है.’
कोहली क्या चाहते हैं?
इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने के वक्त कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वो चाहते हैं कि शास्त्री हेड कोच बने रहे. बता दें रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण, बैटिंग कोच संजय बांगड़ और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर समेत टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को 45 दिन का एक्स्टेंशन दिया गया था. ये एक्सटेंशन वेस्टइंडीज दौरे को ध्यान में रखते हुए दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)