ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics: खिलाड़ियों पर इनामों की बौछार- कोई बना SSP, किसी को मिले करोड़ों

Tokyo Olympics: भारत के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर हो रही है इनाम की बौछार, रेलवे ने भी किया करोड़ों का ऐलान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो ओलंपिक में अब तक भारत को गोल्ड मेडल तो नहीं मिल पाया है, लेकिन देश को अब तक कुल 5 ओलंपिक मेडल मिल चुके हैं. अब तक पदक जीत चुके इन भारतीय खिलाड़ियों को न सिर्फ ओलंपिक मेडल मिला है, बल्कि उन पर देश में इनामों की बौछार हो रही है. किसी को पुलिस अधिकारी बना दिया गया है तो कोई राज्य सरकार अपने खिलाड़ियों के लिए करोड़ों रुपये इनाम की घोषणा कर रहे हैं. आइए देखते हैं ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले इन खिलाड़ियों को क्या-क्या मिलेगा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीराबाई चानू

भारत को पहले ही दिन ओलंपिक में सिल्वर मेडल दिलाने वालीं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार ने एसएसपी का पद दे दिया है. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने उनके लिए 1 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा भी की है. इसके अलावा मणिपुर के खिलाड़ियों को 25 लाख रुपये प्रति खिलाड़ी देने की भी घोषणा की गई है. इतना ही नहीं, मीराबाई चानू को रेलवे की तरफ से भी दो करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है. साथ ही रेलवे में उन्हें प्रमोशन भी दिया जाएगा.

पीवी सिंधु

बैडमिंटन में लगातार अपना दूसरा ओलंपिक मेडल जीतने वालीं पीवी सिंधु पर भी खूब इनामों की बारिश हुई. ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने ऐलान किया कि वो सिंधु को 30 लाख रुपये का इनाम देंगे. इसके अलावा भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से भी सिंधु को 25 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

नीलाकांता और विवेक सागर को 1-1 करोड़

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी 41 साल बाद ओलंपिक में मेडल जीता है. ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम में शामिल मणिपुर के नीलाकांता को राज्य सरकार ने 1 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने भी विवेक सागर को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. दोनों खिलाड़ियों ने टीम में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा हॉकी टीम को स्पॉन्सर करने वाले ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवि कुमार दहिया को 4 करोड़ का इनाम

हरियाणा के पहलवान रवि कुमार दहिया को राज्य सरकार ने 4 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत पदक हासिल किया. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि रवि कुमार के पैतृक स्थान सोनीपत जिले के नहरी गांव में एक इनडोर कुश्ती स्टेडियम भी बनाया जाएगा.

रेलवे ने भी की इनामों की बौछार

रेलवे से ओलंपिक में गए खिलाड़ियों के लिए करोड़ों रुपये के इनाम की घोषणा हुई है. इसके अलावा रेलवे ने खिलाड़ियों के कोच के लिए भी इनाम देने की बात कही है. रेलवे ने गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. वहीं जो लोग पदक नहीं जीत पाएंगे उनके लिए भी 7.5 लाख रुपये इनाम की घोषणा हुई है. कोच के लिए 25 लाख रुपये से लेकर 7.5 लाख रुपये तक का ऐलान हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×