टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन है. आज के खेल की शुरुआत गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने ने की. आज भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना लिया है
बॉक्सिंग: मैरी कॉम प्रारंभिक दौर 16 में हारीं
भारत की टॉप बॉक्सर मैरीकॉम अपने अहम मुकाबले में हार गईं हैं. मैरीकॉम का मैच कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से था, इस कांटे के मुकाबले में मैरीकॉम को वालेंशिया ने 2-3 से हरा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
शुरु से ही मैच-दर-मैच रणनीति पर चल रही हूं : सिंधु
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. मैच के बाद सिंधु ने कहा कि वह ओलंपिक की शुरुआत से ही मैच दर मैच रणनीति पर चल रही हैं और आगे भी चलती रहेंगी
बॉक्सर सतीश कुमार ने 91 किलो वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को मात दी है.
भारत के सुपर हेवीवेट मुक्केबाज सतीश कुमार यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, सतीश ने प्लस 91 किलोग्राम भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में गुरुवार को जमैका के रिकाडरे ब्राउन को 4-1 से हराया.
भारत ने मौजूदा चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हराया
अंतिम क्वार्टर में किए गए दो शानदार गोलों की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को खेले गए अपने चौथे ग्रुप मैच में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हरा दिया. भारत की यह चार मैचों में तीसरी जीत है, अब उसके खाते में 9 अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप-ए में आस्ट्रेलिया (12) के बाद मजबूती से दूसरे क्रम पर विराजमान है. भारतीय टीम का अगले दौर में जाना तय हो गया है.