ADVERTISEMENTREMOVE AD

US Open | फाइनल में दिग्गज नडाल से भिड़ेंगे ‘फर्स्ट टाइमर’ मेदवदेव

8 सितंबर को होगा खिताबी मुकाबला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल साल के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं. उनका खिताबी मुकाबला रूस के डेनिल मेदवेदेव से होगा जो पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नडाल को मिली कड़ी टक्कर

नडाल ने सेमीफाइनल में सीधे सेटों में 24वीं वरीयता वाले इटली के मैटयो बेरेटिनी को 7-6 (8-6), 6-4, 6-1 से मात दी. नडाल अपने करियर में पांचवीं बार अमेरिका ओपन के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. आर्थर एश स्टेडियम में पहले दो सेटों को जीतने के लिए स्पेनिश दिग्गज को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया, जहां नडाल ने 8-6 से जीत दर्ज की.

दूसरे सेट में भी बेरेटिनी ने वापसी करने के प्रयास किए, हालांकि नडाल ने अपनी बेहतरीन सर्विस के दम पर उन्हें ऐसा करने नहीं दिया.

सेकेंड सीड नडाल तीसरे सेट में फॉर्म में नजर आए और फाइनल में जगह बना ली. इस टूर्नामेंट में अब तक नडाल ने केवल एक सेट गंवाया है, जो उन्होंने चौथे दौर में मारिन चिलिच के खिलाफ गंवाया था.

0

मेदवेदेव की कामयाबी का सिलसिला जारी

रूस के डेनिल मेदवेदेव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कड़े सेमीफाइनल में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को सीधे सेटों में 7-6 (7-5), 6-4, 6-3 से मात दी.

पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया. मेदवेदेव ने यहां संयम के साथ टेनिस खेली और चौथे राउंड में रोजर फेडरर को मात देने वाले दिमित्रोव को 7-5 से हराया.

दूसरे और तीसरे सेट में भी दिमित्रोव ने मेदवेदेव को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की. हालांकि, वह जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो पाए.

मेदवेदेव ओपन एरा में तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने एक ही सीजन में कनाडा, सिनसिनाटी और अमेरिका ओपन के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले, इवान लेंडल (1982) और आंद्रे अगासी (1995) ने ऐसा किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×