23 फरवरी की तारीफ मार्क कर लीजिए, ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज करेगी. लेकिन इन सबसे अहम ये है कि इस सीरीज में विराट कोहली क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. मामला काफी क्लोज है.
बतौर टेस्ट बैट्समैन विराट कोहली की रेटिंग 895 है और सचिन तेंदुलकर की 898. बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में डबल सेंचुरी की बदौलत विराट ने अपनी टेस्ट बैटिंग रेटिंग को 875 से 895 तक पहुंचा दिया था. अब सिर्फ 3 प्वाइंट और सचिन का रिकॉर्ड धराशायी.
गावस्कर और स्मिथ की रेटिंग को भी खतरा
सुनील गावस्कर की टेस्ट रेटिंग 916 है और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की रेटिंग अभी 933 है. सचिन को पीछे करने के बाद विराट का लक्ष्य गावस्कर और स्मिथ की टेस्ट रैंकिंग से आगे निकलने का होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, sports के लिए ब्राउज़ करें
Published: