रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि शुरुआती मैचों में वे अपने ऊपर ज्यादा दबाव डाल रहे थे, जिसके चलते वे ठीक से योगदान नहीं दे पा रहे थे.
बता दें शनिवार को RCB ने धोनी की टीम CSK को 37 रनों से करारी मात दी है. इस मैच में कोहली ने शानदार 90 रन बनाए थे. उनकी इस पारी के दम पर बेंगलोर ने चेन्नई को 170 रनों का टार्गेट दिया था.
मैच के बाद कोहली ने कहा, "शुरुआत के मैचों में मैं अपने आप पर ज्यादा दबाव डाल रहा था. जब अपने आप पर ज्यादा दबाव लेने लगते हो तो आप एक खिलाड़ी के तौर पर योगदान नहीं दे पाते हो और आपकी टीम को उसकी जरूरत होती है. सुपर ओवर वाले मैच ने मेरे अंदर काफी कुछ बदला, जहां मुझे प्रदर्शन करना था नहीं तो हम हार जाते."
कोहली के मुताबिक इस मैच में RCB का हर एरिया में बेहतर प्रदर्शन था और यह संपूर्ण प्रदर्शन था.
"यह हमारे संपूर्ण प्रदर्शन में से एक है. पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन थोड़ी मुश्किल स्थिति में फंस गए. हमने बात की थी कि 150 रनों का स्कोर अच्छा होगा."विराट कोहली
कोहली ने RCB के लिए पूरे किए 6000 रन
विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलते हुए अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. मैंच में नाबाद 90 रनों की पारी खेलने के बाद, कोहली बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान भी बन गए हैं.
कोहली ने 14वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर एक रन लिया. उस रन के साथ ही उन्होंने बेंगलोर टीम की तरफ से आईपीएल और अब खत्म हो चुकी चैम्पियंस लीग टी-20 में खेलते हुए 6000 रन पूरे किए.
पढ़ें ये भी: हाथरस का सच: जन्म से मौत तक ‘ऊंच-नीच’, भेदभाव- ग्राउंड रिपोर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)