ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021 के बाद RCB की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली

आरसीबी के हैंडल पर वीडियो अपलोड कर विराट कोहली ने दी जानकारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने रविवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि विराट कोहली 2021 के आईपीएल सीजन के बाद कप्तानी छोड़ देंगे. आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कोहली ने कहा, "यह बतौर कप्तान मेरा आखिरी आईपीएल है. लेकिन मैं आखिर तक आरसीबी के लिए खेलता रहूंगा. मैं आरसीबी फैन्स का मुझ पर यकीन करने और मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. "

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली ने बताया कि उन्होंने रविवार शाम को ही आरसीबी के मैनेजमेंट से इस फैसले के बारे में बात की है.

कोहली ने छोड़ी थी T-20 की कप्तानी

बता दें कुछ दिन पहले ही विराट ने आने वाले T-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय T-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है.

अपने बयान में विराट ने कहा, "मैं समझता हूं कि वर्कलोड काफी जरूरी चीज है और पिछले 8-9 सालों से लगातार तीनों फॉरमेट में खेलना और 5-6 साल से तीनों फॉरमेट की कप्तानी करना बड़ा वर्कलोड था. मुझे लगा कि अब इंडियन टीम को टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में लीड करने के लिए कुछ स्पेस की जरूरत है. बतौर टी-20 कप्तान मैंने टीम को सब कुछ दिया. मैं आगे भी बतौर बल्लेबाज टी-20 क्रिकेट को पूरा योगदान दूंगा."

कोहली ने आगे कहा, "हालांकि इस फैसले तक पहुंचने में मुझे काफी वक्त लग गया. लेकिन मैंने रवि भाई और रोहित शर्मा जैसे अपने नजदीकी लोगों से लंबी चर्चा के बाद ये फैसला लिया. मैंने फैसला लिया है कि मैं दुबई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ दूंगा. मैंने इसे लेकर सेक्रेट्री जय शाह और प्रेसिडेंट सौरव गांगुली समेत बाकी सिलेक्टर्स से भी बात की है. मैं भारतीय क्रिकेट और अपनी टीम को अपनी सेवा देता रहूंगा."

पढ़ें ये भी: विराट कोहली से क्या T20 के बाद वनडे की कप्तानी भी छिनने वाली है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×