ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेस्बियन होने पर सवाल उठाने वालों को जवाब है ये गोल्ड- दुती चंद

दुती चंद ने इटली के नेपल्स में 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपने मजबूत इरादों को फिर जाहिर किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नेशनल रिकार्ड होल्डर रनर दुती चंद ने समलैंगिक रिश्ता कबूलने की वजह से आलोचना कर रहे लोगों को करारा जवाब दिया है. इटली में चल रहे यूनिवर्सिटी गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड्स में गोल्ड जीतने के बाद दुती ने ट्वीट कर कहा, मुझे जितना गिराने की कोशिश करोगे, मैं उतनी ही मजबूती से उठ खड़ी होउंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुती चंद यूनिवर्सियाड में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला

दुती चंद ने इटली में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स यूनिवर्सियाड में महिलाओं के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. दुती ने 100 मीटर रेस में 11.32 सेकंड का समय निकालते हुए रेस जीती.

ओडिशा की दुती वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट में गोल्ड जीतने वाली हिमा दास के बाद दूसरी भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं. हिमा ने पिछले साल वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 400 मीटर में गोल्ड जीता था. दुती ने एशियाई खेल 2018 में 100 और 200 मीटर में रजत पदक जीता था. वह यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण गोल्ड जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले इंदरजीत सिंह ने 2015 में पुरुषों के शॉटपुट में गोल्ड जीता था.

गोल्ड जीतने के बाद दुती ने ट्वीट किया और कहा, ‘ मुझे नीचे गिराने की कोशिश करो लेकिन मैं मजबूती से वापसी करुंगी.’

दुती ने कहा,विराट कोहली प्यार करते हुए अच्छा खेल सकते हैं तो मैं क्यो नहीं?

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में दुती चंद ने कहा कि यह गोल्ड मेडल उन लोगों को मेरा जवाब है जो मेरे फोकस को लेकर सवाल उठा रहे थे. क्या विराट कोहली में प्यार में होकर भी अच्छा परफॉरमेंस नहीं कर रहे हैं. अगर वो अच्छा परफॉरमेंस कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं. मुझे पता है कि बहुत सारे लोग मेरे बारे में गलत कह और लिख रहे हैं. वे कहते रहे हैं कि अपने रिश्तों के बारे में दुनिया के बारे में बताने का मेरा वक्त ठीक नहीं था. लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं थी. अपने खेल पर मेरा फोकस कभी कम नहीं हुआ था. अपने रिश्ते के बारे में बता कर मैं काफी हल्का महसूस कर रही थी.

गोल्ड मेडल के जीतने के बाद दुती चंद के फोन पर नोटिफिकेशन की घंटी लगातार बज रही थी.उन्हें मैसेज के जवाब देने की फुरसत नहीं थी. लेकिन परिवार से कोई बधाई न मिलने से दुती मायूस थीं. दुती ने कहा, उन्होंने बधाई का एक शब्द भी नहीं भी कहा. ये भी नहीं कहा कि अच्छा किया बेटा. उन्हें लगता है कि अपने रिश्ते के बारे में दुनिया को बता कर मैंने बहुत बड़ा अपराध किया है. लेकिन मेरे लिए यह ठीक है. मेरे पास बातें करने और भावनाओं को साझा करने के लिए दोस्त हैं.

अब ओलपिंक गोल्ड है लक्ष्य

दरअसल दुती ने पिछले दिनों अपने समलैंगिक रिश्ते पर लोगों के विरोध और आलोचनाओं का जवाब दिया है. 2018 के एशियाई खेलों में भारत के लिए दो सिल्वर मेडल जीतने वाली दुती ने कुछ दिनों पहले अपने समलैंगिक होने की बात मीडिया के सामने कबूली थी. दुती ने बताया था कि वो अपने होमटाउन गोपालपुर (ओडिशा) की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. अपनी बहन पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए दुती ने कहा था कि उनकी बहन ने उनसे मारपीट की और 25 लाख रुपये भी मांगे. बहन उसे यह धमकी देती रहती थी पैसे नहीं मिले तो उसके रिलेशनशिप के बारे में दुनिया को बताया दिया जाएगा. दुती पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने समलैंगिक होने की बात सभी के सामने कबूल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुती को यूनिवर्सियाड में गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. इस पर दुती ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह ओलपिंक गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेंगी.

खेल मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि मैं बचपन से इस ओलंपियाड को फॉलो कर रहा हूं. और अब जाकर किसी भारतीय महिला खिलाड़ी ने गोल्ड जीता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×