ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले मैच से पहले विराट कोहली को सता रहा है किस खिलाड़ी का डर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली परेशान होंगे. उनकी टीम इस सीजन के पहले दोनों मैच हार गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली परेशान होंगे. उनकी टीम इस सीजन के पहले दोनों मैच हार गई है. पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 विकेट से हराया. दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने 6 रन से हरा दिया. दूसरे मैच में आखिरी गेंद पर नो बॉल ना दिए जाने के अंपायर के फैसले से विराट कोहली की नाराजगी भी करोड़ों क्रिकेट फैंस ने देखी. उस नाराजगी में झुंझलाहट भी थी. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद से है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सनराइजर्स हैदराबाद पहले मैच में हार के बाद दूसरा मैच जीत चुकी है. उसका प्रदर्शन पटरी पर आ गया है. 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को 19वें ओवर में ही हरा दिया. इस जीत में जिस एक खिलाड़ी का प्रदर्शन सबसे ज्यादा असरदार रहा वो हैं डेविड वॉर्नर. यही बात विराट कोहली को परेशान कर रही है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद के साथ छेड़छाड़ के मामले के बाद डेविड वॉर्नर पर प्रतिबंध लगाया गया था. उस प्रतिबंध के बाद डेविड वॉर्नर ने आईपीएल से ही मैदान में वापसी की है. उनकी वापसी विस्फोटक रही है. अब तक खेले गए दोनों मैचों में उन्होंने धुंआधार बल्लेबाजी की है. आपको ये आंकड़े दिखाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लगे हाथ आपको एक और दिलचस्प आंकड़ा दिखा बता देते हैं. जिसे जानकर विराट कोहली का सिरदर्द और बढ़ सकता है. विराट कोहली के साथ साथ उनकी टीम के गेंदबाजों में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और यजुवेंद्र चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को गौर करना चाहिए. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली पहले से ही अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से जूझ रहे हैं. ‘डेथ ओवरों’ में उनके गेंदबाजों ने लगातार रन लुटाए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में भी हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों की धुनाई की. उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों पर 32 रन बनाकर मुंबई का स्कोर 187 रन तक पहुंचा दिया. जिस पर बीच के ओवरों में यजुवेंद्र चहल ने कुछ रोक लगा दी थी. अब परेशानी ये है कि डेथ ओवर के साथ-साथ शुरुआती ओवरों में डेविड वॉर्नर का सामना करना होगा. जो आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. पहले उनके इस सीजन के रिकॉर्डस देखिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये दसवां साल है जब डेविड वॉर्नर आईपीएल खेल रहे हैं. आईपीएल में 2009 से लेकर अब तक के उनके प्रदर्शन पर भी नजर डालते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दमदार प्रदर्शन के अलावा आपको ये भी याद दिला दें कि 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था. उस फाइनल मैच में भी डेविड वॉर्नर ने 38 गेंद पर 69 रनों की धुंआधार पारी खेली थी. विराट की कप्तानी में वो पहला और आखिरी मौका था जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. जिस पर डेविड वॉर्नर ने पानी फेर दिया था. अब रविवार को जब विराट कोहली मैदान में उतरेंगे तो उन्हें खिताब से पहले उस मैच की फिक्र सता रही होगी क्योंकि अगर एक मैच और हाथ से निकल गया तो हार की हैट्रिक हो जाएगी. हार की हैट्रिक का सीधा मतलब है कि प्लेऑफ का रास्ता बहुत कठिन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IPL 2019: सुपर ओवर में दिल्ली की जीत, KKR की पहली हार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×