ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS T20 में ‘चीटिंग’ करने पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी हुए ट्रोल

पहले टी20 के दौरान एडम जैम्पा की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी एक ‘ब्रेन-फेड’ मोमेंट का शिकार हो गए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन, गाबा में खेले गए पहले टी20 मैच के बाद ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर एलेक्स कैरी को ट्विटर पर भारी आलोचना सहनी पड़ी है. ट्विटर पर क्रिकेट फैंस उन्हें ‘चीटर’ पुकार रहे हैं. दरअसल भारतीय पारी के 9वें ओवर के दौरान जब केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे तो कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से एलेक्स को यूं ट्विटर पर खूब खींचा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल एडम जैम्पा की गेंद पर एलेक्स कैरी भी एक ‘ब्रेन-फेड’ मोमेंट का शिकार हो गए. भारतीय पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने एक शॉट मारा. उसी दौरान स्टंप की गिल्लियां बिखर गईं. विकेटकीपर एलेक्स ने अपील की कि ये तो हिटविकेट आउट है. उसके बाद जब थर्ड अंपायर ने रीप्ले चैक किया तो साफ नजर आया कि गिल्लियां खुद विकेटकीपर के ग्लव्स से गिर रही थीं न कि राहुल के बैट, पैड या शरीर के किसी हिस्से से लगकर.

उसके बाद फैंस ने एलेक्स को उनकी बेवजह अपील के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने तो उन्हें ‘चीटर’ लिखते हुए कहा कि ‘ये तो सच्चा ऑस्ट्रेलियन’ है.

लाइव टीवी पर यूं कैरी की हरकत पकड़े जाने के बाद अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल करार दिया और भारत को फ्री-हिट भी मिला. इसके बाद इसी ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल स्टंप आउट हो गए. राहुल ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए.

आपको बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 4 रनों से हार मिली. भारतीय टीम 174 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर सिर्फ 169 रन ही बना पाई. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुई बारिश के बाद मैच रोक दिया गया था, जिसके बाद मैच को 17 ओवर तक ही सीमित कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों में कुल 158 रन बनाए, जिसके बाद भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 17 ओवर में 174 रनों का टारगेट दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×