ADVERTISEMENTREMOVE AD

Auto Expo 2020: रेनो की Triber का नया वर्जन लॉन्च 

फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी हैचबैक रेनो ट्रिबर का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी हैचबैक रेनो ट्रिबर का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. इस नई ट्रिबर में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है. साथ ही अपडेटेड वर्जन में BS-VI इंजन भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि कार में हल्के-फुल्के बदलाव किए गए हैं. हैडलैंप क्लस्टर इस बार ज्यादा स्पोर्टी लग रहा है. वहीं टेल लैम्प के डिजाइन में भी हल्का अपडेट किया गया है.

रेनो की Triber AMT का BS-VI वर्जन में पहले की तरह ही तीन सिलेंडर वाला 1 लीटर इंजन है. इससे 61 bhp and 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है.

इंटीरियर की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक गेयर लेवल है, वहीं बाकी का इनसाइड लुक करीब-करीब पहले की तरह ही है.

रेनो ने ऑटो एक्सपो के अपने ईवेंट में दो इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च कीं. Zoe और The K-ZE.

K-ZE जो भारत में दिखाई गई है, इसमें ठीक उसी तरह के रनिंग पार्ट्स हैं जैसे 2019 के शंघाई मोटर शो में दिखाए गए थे.

एक बार चार्ज करने पर 350 किमी. तक का सफर

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रेनो K-ZE इलेक्ट्रिक व्हीकल में 26.8 kW वाला इंजन है, जिससे 33 kWh मैक्स पावर जनरेट होता है. साथ ही इससे 125 Nm टॉर्क जनरेट होता है. एक बार चार्ज करें तो ये 350 किमी तक सफर तय कर सकती है.

ऑटो एक्सपो 2020 में रेनो ने एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल Zoe लॉन्च की है. इसमें 52 kWh की बैटरी है. और एक बार फुल चार्ज करने पर ये गाड़ी 245 Nm का टॉर्क और 100kW पीक पावर जनरेट करती है.

रेनो जोई को फुल चार्ज करने पर ये एक बार में 415 किलोमीटर तक चल सकती है. साथ ही डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×