भारतीय दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता और अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. महज 108 रुपए के पैक के तहत कंपनी ने अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डेटा देने की पेशकश की है. हालांकि खास बात यह है कि बीएसएनएल कंपनी का यह डेटा प्लान सभी ग्राहकों के लिए नहीं है. कंपनी ने इस प्लान की सौगात केवल चेन्नई और तमिलनाडु के कस्टमर्स को दी है.
108 रुपए के रिचार्ज प्लान की खास बातें
इस प्लान के तहत चेन्नई और तमिलनाडु के बीएसएनएल कस्टमर्स को टोटल 1 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा. वहीं डेटा पैक खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80Kbps रह जाएगी. वहीं इस प्लान के तहत कॉलिंग सुविधा का भी लाभ दिया जा रहा है.
बीएसएनएल का कहना है कि कॉलिंग अनलिमिटेड है. हालांकि कंपनी के अन्य प्लान की तरह ही इस प्लान में भी ग्राहकों को 250 मिनट प्रति दिन मिलेंगे. कॉलिंग लिमिट समाप्त होने के बाद कंपनी ग्राहकों से बेस टैरिफ के आधार पर चार्ज करेगी. वहीं इस प्लान के तहत दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल नेटवकर्स पर फ्री कॉलिंग की सुविधा दी गई है.
बीएसएनल का दूसरा प्लान
कंपनी ने 1,188 रुपए का प्लान भी लॉन्च किया है. यह प्लान 365 दिन यानि एक साल के लिए वैलिड है. कंपनी इस प्लान के तहत 5 जीबी डेटा दे रही है. आपको बता दें कि 5 जीबी डेटा पैक खत्म होने तक के लिए है, न कि प्रतिदिन. वहीं इस प्लान के तहत आप दूसरे नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर पाएंगे. लेकिन कंपनी के नियम के मुताबिक, फ्री कॉलिंग के लिए ग्राहकों को केवल 250 मिनट दिए जाएंगे. इसके अलावा पूरे साल में आप 1200 फ्री मैसेज भी भेज सकते हैं.
BSNL ने प्लान किए थे रिलॉन्च
कंपनी ने हाल ही में अपने पुराने रिचार्ज प्लान को रिवाइज कर नए डेटा पैक को लॉन्च किया था. इन प्लान की कीमतें क्रमश: 349 रुपए, 399 रुपए, 447 रुपए, 485 रुपए, 666 रुपए और 1,699 रुपए हैं. इन प्लान के तहत कस्टमर्स को 1.5 जीबी का अतिरिक्त डेटा भी दिया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)