ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL Recharge Plan: 108 रुपए में कंपनी दे रही फ्री कॉलिंग और डेटा

कंपनी ने इस प्लान की सौगात केवल चेन्नई और तमिलनाडु के कस्टमर्स को दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता और अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. महज 108 रुपए के पैक के तहत कंपनी ने अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डेटा देने की पेशकश की है. हालांकि खास बात यह है कि बीएसएनएल कंपनी का यह डेटा प्लान सभी ग्राहकों के लिए नहीं है. कंपनी ने इस प्लान की सौगात केवल चेन्नई और तमिलनाडु के कस्टमर्स को दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

108 रुपए के रिचार्ज प्लान की खास बातें

इस प्लान के तहत चेन्नई और तमिलनाडु के बीएसएनएल कस्टमर्स को टोटल 1 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा. वहीं डेटा पैक खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80Kbps रह जाएगी. वहीं इस प्लान के तहत कॉलिंग सुविधा का भी लाभ दिया जा रहा है.

बीएसएनएल का कहना है कि कॉलिंग अनलिमिटेड है. हालांकि कंपनी के अन्य प्लान की तरह ही इस प्लान में भी ग्राहकों को 250 मिनट प्रति दिन मिलेंगे. कॉलिंग लिमिट समाप्त होने के बाद कंपनी ग्राहकों से बेस टैरिफ के आधार पर चार्ज करेगी. वहीं इस प्लान के तहत दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल नेटवकर्स पर फ्री कॉलिंग की सुविधा दी गई है.

0

बीएसएनल का दूसरा प्लान

कंपनी ने 1,188 रुपए का प्लान भी लॉन्च किया है. यह प्लान 365 दिन यानि एक साल के लिए वैलिड है. कंपनी इस प्लान के तहत 5 जीबी डेटा दे रही है. आपको बता दें कि 5 जीबी डेटा पैक खत्म होने तक के लिए है, न कि प्रतिदिन. वहीं इस प्लान के तहत आप दूसरे नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर पाएंगे. लेकिन कंपनी के नियम के मुताबिक, फ्री कॉलिंग के लिए ग्राहकों को केवल 250 मिनट दिए जाएंगे. इसके अलावा पूरे साल में आप 1200 फ्री मैसेज भी भेज सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL ने प्लान किए थे रिलॉन्च

कंपनी ने हाल ही में अपने पुराने रिचार्ज प्लान को रिवाइज कर नए डेटा पैक को लॉन्च किया था. इन प्लान की कीमतें क्रमश: 349 रुपए, 399 रुपए, 447 रुपए, 485 रुपए, 666 रुपए और 1,699 रुपए हैं. इन प्लान के तहत कस्टमर्स को 1.5 जीबी का अतिरिक्त डेटा भी दिया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×