ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio Recharge Plan: यूजर्स को कंपनी की सौगात, लॉन्च किए सस्ते प्लान

मुकेश अंबानी ने जियो फोन ग्राहकों के लिए एक नया प्लान ALL In One (आल इन वन) लॉन्च किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जियो फोन (Jio Phone) की सफलता के बाद मुकेश अंबानी ने जियो फोन ग्राहकों के लिए एक नया प्लान ‘ALL In One’ (ऑल इन वन) लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत जियो फोन कस्टमर्स 75-185 रुपए के बीच का रिचार्ज करा सकेंगे. कंपनी ने नए प्लान के तहत जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और नॉन जियो नेटवर्क पर 500 मिनट की कॉलिंग सुविधा केवल 75 रुपए के रिचार्ज पर देने की पेशकश की है. इसके अलावा इस रिचार्ज पर जियो फोन यूजर्स को हर महीने 3 जीबी डेटा भी मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जियो के नए रिचार्ज प्लान्स

वहीं 125 रुपए, 155 रुपए और 185 रुपए के रिचार्ज पर जियो फोन यूजर्स को क्रमश: 14 जीबी, 28 जीबी और 56 जीबी प्रति महीने डेटा मिलेगा. जियो कंपनी के मुताबिक, वह अपने ग्राहकों को बाकी कंपनियों की तुलना में 25 गुना बेहतर वैल्यू पैक दे रही है.

मुकेश अंबानी ने जियो फोन ग्राहकों के लिए एक नया प्लान ALL In One (आल इन वन) लॉन्च किया है.
जियो का नया प्लान.
फोटो- Jio

टैरिफ प्लान्स

हाल ही में जियो ने नए टैरिफ प्लान्स को लॉन्च किया था, जिनकी कीमतें 222 रुपए, 333 रुपए, 444 रुपए और 555 रुपए हैं. इन सभी प्लान्स की वैलिडिटी क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ALL In One प्लान्स में क्या है खास?

मुकेश अंबानी ने जियो फोन ग्राहकों के लिए एक नया प्लान ALL In One (आल इन वन) लॉन्च किया है.
जियो ने नया प्लान लॉन्च किया है.
(फोटो- जियो)

कंपनी के मुताबिक, जियो फोन कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया गया ‘ऑल इन वन’ प्लान सिंपल है. इसके अलावा इस प्लान की कीमतें काफी कम हैं. वहीं कंपनी ने इस प्लान को ‘बेस्ट इन क्लास’ प्लान भी करार दिया है. कंपनी का कहना है कि इस प्लान को अनलिमिटेड ऑफर के तहत मार्केट में लाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×