ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई Suzuki Ciaz Vs वरना-सिटी-यारिस, कौन सी कार खरीदें?

कारों की इस लिस्ट से अपनी कार भी चुन लें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • ताकतवर 1.5 लीटर पेट्रोल और इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन
  • नया लुक, नई पैकेजिंग और लीथियम ऑयन बैटरी के साथ
  • दाम सिर्फ 8.19 लाख रुपए से शुरू
  • होंडा सिटी, ह्युंडई वरना और टोयोटा यारिस जैसा स्पेस

इन चार खूबियों के साथ सुजुकी ने अब सीधे तौर पर मिड साइज सेगमेंट की नंबर वन कार सिटी से मुकाबला करने की ठान ली है. वैसे 2014 में आई सियाज अब तक इस मार्केट की बादशाह होंडा सिटी को कड़ा मुकाबला कर रही थी. 2014 में लॉन्च होने के बाद सियाज की अब तक 2.20 लाख यूनिट बिक चुकी है.

मारुति सुजुकी का दावा है नई सियाज हर लिहाज से पैसा वसूल है. आइए चारों कारों को माइलेज, कीमत और इंजन परफॉर्मेंस पैमाने पर परखते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कारों की इस लिस्ट से अपनी कार भी चुन लें
कारों की इस लिस्ट से अपनी कार भी चुन लें
कारों की इस लिस्ट से अपनी कार भी चुन लें

2018 मारुति सियाज डिजाइन और लुक

मारुति सियाज : कई बड़े बदलाव किए गए हैं. ग्रिल को स्पोर्टिंग लुक दिया गया है. प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ दिन में जलने वाली लाइट हैं. बंपर का डिजाइन नया है. अलॉय व्हील का ऑप्शन है. नया LED क्लस्टर है. नए लुक में सिटी, यारिस और वरना को भरपूर टक्कर दे रही है सियाज.

ज्यादातर पैमानों पर सियाज अपने सेगमेंट की सिटी, यारिस और वरना के बीच कांटे का मुकाबला है. सेफ्टी, लुक और फीचर में लिहाज से कोई कार दूसरे से कम नहीं है.

इसके अलावा लीथियम बैटरी टेक्नोलॉजी के हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ सियाज लाकर सुजुकी ने बाजी मार ली है. लेकिन कीमत और माइलेज के मामले में सियाज इसी सेगमेंट की बाकी तीनों कारों से ज्यादा पैसा वसूल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×