ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ertiga से कितनी अलग है कि मारुति की नई कार XL6

मारुति XL6 का इंजन B-6 उत्सर्जन मानकों के मुताबिक बनाया गया है और 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कारों की घटती बिक्री के बीच मारुति ने अपना Ertiga बेस्ड Maruti Suzuki XL6 कार लांच कर दी है. यह 6 सीटर MPV यानी मल्टीपरपज व्हीकल है. इसकी शुरुआती कीमत 9.79 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने इसका सिर्फ पेट्रोल वैरियंट बाजार में उतारा है. XL6 की प्रीमियर डीलरशिप नेक्सा से बेची जाएगी. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. कहा जा रहा है कि यह इसके पुराने मॉडल Ertiga की ही कॉपी है. आइ जानते हैं यह Ertiga से कितनी अलग है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या MarutixLएर्टिगा की ही कॉपी है?

क्या MarutixLएर्टिगा का ही Revamped वर्जन है. इस सवाल का जवाब हां भी है और नहीं भी. हां इसलिए की यह एर्टिगा के ढांचे पर भी खड़ा किया गया है. नहीं इसलिए कि मारुति सुजुकी की एर्टिगा की तुलना में इसमें काफी ज्यादा फीचर हैं. हालांकि इंजन और बॉडी शेल एक ही है.

फिर अंतर क्या है? मारुति XL6 का फ्रंट-एंड इिजाइन पूरी तरह नया है. यह इसे एर्टिगा से अलग करता है. हालांकि पीछे से देखने पर यह एर्टिगा से बहुत अलग नहीं दिखता. फ्रंट में फो-चैंबर एलईडी हैडलैंप्स और डीआरएल हैं. इसका डिजाइन आयताकार है.

लुक

मारुति XL6 MPV है लेकिन इसका लुक SUV की तरह है. डिजाइन के हिसाब से यह Ertiga से अलग नहीं है. हालांकि इसमें फ्रंट एंड पर ज्यादा बड़ा ग्रिल और क्रोम पट्टी है जो इसका लुक बोल्ड और चमकदार बनाता है. गाड़ी में नई एलईडी हेडलैंप है. बंपर और फॉक्स स्किड-प्लेट भी लगा है. इसमें छह कलर ऑप्शन – नेक्सा ब्लू, ब्रेव खाकी, ऑबर्न रेड, मैग्मा ग्रे, प्रीमियर सिल्वर और आर्कटिक व्हाइट है.

इंजन

मारुति XL6 में 1.5 लीटर स्मार्ट का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 105 HP का पावर और यह 138Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. इंजन बीएस6 एमिशन मानकों के मुताबिक बनाया गया है.

इंटीरियर

इंटीरियर ब्लैक थीम पर है, जो स्टैंडर्ड एर्टिगा की बिज कलर के इंटीरियर से अलग है. पुश बटन और की-लेस एंट्री स्टार्ट/स्टॉप इसका एक अहम फीचर है.

इंटीरियर ब्लैक थीम पर है, जो स्टैंडर्ड एर्टिगा की बिज कलर के इंटीरियर से अलग है. पुश बटन और की-लेस एंट्री स्टार्ट/स्टॉप इसका एक अहम फीचर है.

इसके टॉप XL6 Alpha variant में नया स्मार्ट प्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट यूनिट है. इसके टॉप XL6 Alpha variant में नया स्मार्ट प्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट यूनिट है. क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टमेंट सिस्टम लगा है. डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर भी है.

XL6 MPV ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट वार्निंग सिस्टम लगा है. इसके साथ ही स्पीड वार्निंग सिस्टम भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×