देश में जल्द ही बाढ़ की भविष्यवाणी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के जरिए की जा सकेगी. गूगल का AI बेस्ड बाढ़ की भविष्यवाणी सिस्टम मॉनसून से पहले इंडिया में उपलब्ध होगा. कंपनी ने I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. ये गूगल के नए प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे AI फॉर सोशल कॉज का नाम दिया गया है.
AI एल्गोरिदम से ये पहचानने में सक्षम होगा कि आसपास कहां बाढ़ आने की संभावना है और इसके बाद फिर लोगों को अलर्ट किया जाएगा.
गूगल पिछले साल सितंबर से इस फीचर पर काम कर रहा है. इसके लिए गूगल ने सेंट्रल वॉटर कमिशन से डेटा भी इकट्ठा किया.
‘बाढ़ से बचाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करने और बेहतर पूर्वानुमान मॉडल बनाने के लिए हम AI और जरूरी कम्प्यूटेशनल पॉवर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो भविष्यवाणी करेंगे कि बाढ़ कब और कहां आएगी. इस जानकारी को गूगल पब्लिक अलर्ट में शामिल किया जाएगा.’Yossi Matias, वीपी, गूगल इंजीनियरिंग
गूगल का ये फीचर भारत के लिए काफी कारगार साबित हो सकता है. हर साल मॉनसून के दौरान देश के कई हिस्सों में बाढ़ का आतंक देखने को मिलता है. पिछले साल ही केरल में बाढ़ से कई लोगों की जान चली गई थी और राज्य को काफी नुकसान हुआ था. करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)