ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp पर अपना नंबर कैसे छिपाएं, जानिए सिंपल स्टेप्स में

एक सिंपल स्टेप से आप अपना नंबर प्राइवेट रख सकते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया के सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल आजकल हर कोई करता है. इस ऐप के इस्तेमाल के लिए फोन नंबर डालना जरूरी है. वॉट्सऐप पर फोन नंबर छिपाने का वैसे तो कोई तरीका नहीं है, लेकिन आप एक ट्रिक के जरिए अपना मौजूदा नंबर अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट से छिपा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कई लोग हैं जो अपना फोन नंबर और वॉट्सऐप नंबर अलग-अलग रखना चाहते हैं. ये लोग अब एक सिंपल स्टेप से अपना नंबर प्राइवेट रख सकते हैं.

वॉट्सऐप पर अपना फोन नंबर छिपाने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक दूसरा नंबर होना चाहिए.

इस तरह दूसरों से छिपाएं अपना नंबर:

  • एक नया फोन नंबर लें, जिसे आप दूसरों से शेयर नहीं करना चाहते
  • अब अपने फोन से वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करें
  • अपने फोन से सिम निकाल लें और किसी दूसरे फोन में उसे लगाएं
  • अब फोन में नया सिम डालें
  • वॉट्सऐप को रि-इनस्टॉल करें और दोबारा रजिस्ट्रेशन करें
  • वॉट्सऐप पर जब नंबर डालने का ऑप्शन आए, तो उसमें अपने नए नंबर की बजाय पुराना डालें
  • वॉट्सऐप इसके बाद ओटीपी आएगा. ओटीपी आपके पुराने नंबर पर आएगा.
  • ओटीपी को डालकर वेरिफाई करें
  • आपका वॉट्सऐप काम करने लगेगा.

इस तरह आप अपने पुराने नंबर से वॉट्सऐप चला सकते हैं और नया नंबर आपको किसी से शेयर भी नहीं करना पड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×