ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन में अपने दोस्तों के साथ खेलें ये मल्टीप्लेयर गेम्स

PUBG से Call of Duty: Warzone तक लॉकडाउन में ये गेम कर सकते हैं आपकी बोरियत दूर

Published
गैजेट
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में कई जगह लॉकडाउन घोषित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियातन लॉकडाउन घोषित कर दिया है. लेकिन घर में बैठे-बैठे कई लोग बोर हो रहे हैं तो कुछ लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि वो आपका समय कैसे गुजारें. अगर आप गेम्स खेलने के शौकीन हैं तो हमारे पास हैं आपके लिए ये सुझाव...

0

मोबाइल गेमिंग

लिस्ट में सबसे ऊपर है PUBG- ये रॉयल फर्स्ट पर्सन और थर्ड पर्सन शूटर सर्वाइवल बैटल गेम है. PUBG आप अपने दोस्तों और साथ ही दुनिया के किसी भी प्लेयर के साथ खेल सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके फोन में कम से कम 6GB रैम हो ताकि ये गेम आपके फोन में आसानी से चल सके, आप कॉल ऑफ ड्यूटी भी ट्राई कर सकते हैं.

मिनी मिलिशिया एक और मल्टीप्लेयर शूटर 2 डी गेम है, लेकिन बहुत हल्का और कम ग्राफिक्स इंटेंसिव है. ये एंड्रॉयड और iOS पर फ्री खेला जा सकता है और 6 खिलाड़ियों और लोकल मल्टीप्लेयर्स के बीच खेला जा सकता है

रेसिंग गेम्स के शौकीन F1 मोबाइल रेसिंग या Asphalt 9 Legends ट्राई कर सकते हैं क्योंकि दोनों मल्टीप्लेयर ऑफर करते हैं और इसे फ्री में खेला जा सकता है. आप दोस्तों के साथ नहीं खेल पाएंगे, लेकिन दुनियाभर के किसी भी अपोनेंट को टक्कर दे सकते हैं

इसके अलावा कई सारे मल्टीप्लेयर कार्ड गेम तो मौजूद हैं ही जैसे पोकर, तीन पत्ती, रमी जो आप ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, आपको बस एक स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब कुछ ऑप्शन कंसोल गेमर्स के लिए

इस लिस्ट में सबसे ऊपर है हाल ही में रिलीज किया गया गेम कॉल ऑफ ड्यूटी: वारजोन जिसे पीएस 4 और एक्सबॉक्स वन दोनों पर फ्री खेला जा सकता है. ये PUBG जैसा एक बैटल रॉयल स्टाइल गेम है जहां एक समय में आपके पास एक मैप में 150 खिलाड़ी हो सकते हैं. एक्शन से भरपूर और मजेदार

इसी तर्ज पर आपके पास Fortnite है जो कॉल ऑफ ड्यूटी की तुलना में गेमप्ले के मामले में थोड़ा तेज है हालांकि गेम फ्री में खेला जा सकता है लेकिन गेम पर्चेज करने पर आपके पास अपने अवतार को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलता है. इसमें बहुत सारी शूटिंग, आर्किटेक्चर और डांसिंग शामिल है... जी हां, डांसिंग

कॉम्बेट गेम खेलने वाले कंसोल गेमर्स डीसी यूनिवर्स ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जो कि एक आर्केड स्टाइल फ्री-टू-प्ले मल्टीप्लेयर फाइटिंग गेम है. आपको सुपरमैन, बैटमैन और यहां तक कि लेक्स लुथर जैसे डीसी कैरेक्टर भी अवतार के रूप में मिलते हैं और ये एक्शन फोकस्ड गेम कुछ ऐसा है जिसे कोई भी खेल सकता है

हम पीसी गेमर्स को कैसे भूल सकते हैं!

आप काउंटर-स्ट्राइक ग्लोबल ऑफेंसिव पर अपने हाथों को आजमा सकते हैं जो खेल का चौथा iteration है. मैं श्योर हूं कि आपने कभी तो काउंटर स्ट्राइक खेला होगा, लेकिन अगर आपने नहीं खेला है तो आपको निश्चित रूप से ये ट्राई करना चाहिए.

Dota 2 एक और मास्टरपीस है जिसे आपको आजमाना चाहिए. ये एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल एरीना गेम है जहां आपको आर्मी बनानी है और प्रतिद्वंद्वी को हराना है, आपके पास गेम में 5 खिलाड़ियों की 2-2 टीम हो सकती है और अगर आपको Dota 2 सच में अच्छा लगता है तो आप कैश जीतने के लिए गेमिंग टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले सकते हैं

अंत में, हमारे पास स्टार वार्स हैं: ओल्ड रिपब्लिक जो स्टार वार्स यूनिवर्स बेस् एक मासिव मल्टीप्लेयर ऑनलाइन रोल-प्लेइंग गेम है. गेम में 8 अलग-अलग क्लासेज हैं और हर क्लास में एक थ्री एक्ट स्टोरीलाइन होता है जो कैरेक्टर के बढ़ने के साथ आगे बढ़ता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें