ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारुति के बाद ह्युंडई की कारें भी जनवरी से होंगी महंगी

टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे कॉम्‍पटीटर कंपनियां भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़तरी कर सकती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मारुति‍ के बाद अब देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने ऐलान किया है कि साल 2020 से वो अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है.

ह्युंडई मोटर के मुताबिक, इनपुट कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सभी कैटेगरी की गाड़ियों की कीमतें जनवरी, 2020 से बढ़ाई जाएंगी. हालांकि कंपनी ने फिलहाल ये साफ नहीं किया है कि किस गाड़ी पर कितनी कीमत बढ़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बाद ह्युंडई गाड़ी बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. बता दें कि पिछले हफ्ते ही मारुति ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था. कंपनी का कहना था कि लागत मूल्य बढ़ने के कारण ये फैसला करना पड़ रहा है. मारुति की कारों की कीमत जनवरी 2020 से बढ़ जाएगी.

इसके अलावा टाटा मोटर्स लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड जैसे कॉम्‍पटीटर कंपनियां भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.

ह्युंडई मोटर के प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज में कहा:

“ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर ने जनवरी 2020 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की. यह बढ़ोतरी इनपुट और मटीरियल कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण जरूरी हो गई है.”

बता दें कि सोमवार को ही देश की सबसे बड़ी दोपहिया गाड़ी बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी से अपनी बाइक की कीमतों में 2000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया.

गाड़ियों की बिक्री में आई कमी

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने मंगलवार को नवंबर के ऑटो सेल्स के आंकड़े जारी किए हैं. कारों की बिक्री में 10.83% गिरावट आई है. वहीं बाइक की बिक्री में 14.87% की कमी.

पिछले महीने 1 लाख 60 हजार 306 कारें बिकीं, पिछले साल नवंबर में 1 लाख 79 हजार 783 यूनिट बिकी थीं. वहीं मोटरसाइकल की बात करें, तो पिछले महीने 8 लाख 93 हजार 538 यूनिट की बिकी हुई, जबकि नवंबर 2018 में ये आंकड़ा 10 लाख 49 हजार 651 यूनिट था.

मंदी की मार से करीब 2% गिरी मारुति सुजुकी की बिक्री

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 फीसदी गिरकर 1,50,630 यूनिट पर आ गई. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी की बिक्री में गिरावट इस तरफ इशारा है कि देश में मंदी की स्थिति जस की तस बन हुई है

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू वाहनों की बिक्री 1.6 फीसदी गिरकर नवंबर 2018 में बिकी 1,46,018 इकाइयों की तुलना में 1,43,686 यूनिट पर आ गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×