दुनियाभर में मशहूर लग्जरी कार कंपनी रोल्स रॉयस जल्द ही अपनी पहली एसयूवी मार्केट में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस शानदार लग्जरी कार का नाम दुनिया के सबसे बड़े आकार के हीरे 'कलिनन' का नाम दिया है. ये हीरा अफ्रीका में पाया जाता है.
रोल्स रॉयस ने चार साल पहले इस कार पर काम शुरू किया था. अभी पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में अलग-अलग मौसम वाले इलाकों में कलिनन की टेस्टिंग चल रही है. अब रोल्स रॉयस गुरुवार को दुनियाभर के सामने इसे पेश कर सकती है.
कंपनी नई कलिनन को दमदार बनाने के लिए इसमें बेहतरीन लग्जरी देने वाली है. इसमें 6.8 लीटर का V12 इंजन लगाने वाला है. यही इंजन फैंटम में भी लगाया गया है. कार का फ्रंट मौजूदा फैंटम के जैसा है. कलिनन को लगभग नई फैंटम वाला ही प्लेटफॉर्म दिया गया है.
हालांकि रोल्स रॉयस की इस नई कार कल्लिनन की कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है. लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसकी कीमत करीब 250,000 डॉलर होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)