ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rolls-Royce ने पहली लग्‍जरी SUV से उठाया पर्दा,जानें कैसी है कलिनन

Rolls-Royce नई कलिनन को दमदार बनाने के लिए इसमें बेहतरीन लग्जरी देने वाली है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनियाभर में मशहूर लग्जरी कार कंपनी रोल्स रॉयस जल्द ही अपनी पहली एसयूवी मार्केट में लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इस शानदार लग्जरी कार का नाम दुनिया के सबसे बड़े आकार के हीरे 'कलिनन' का नाम दिया है. ये हीरा अफ्रीका में पाया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोल्स रॉयस ने चार साल पहले इस कार पर काम शुरू किया था. अभी पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में अलग-अलग मौसम वाले इलाकों में कलिनन की टेस्टिंग चल रही है. अब रोल्स रॉयस गुरुवार को दुनियाभर के सामने इसे पेश कर सकती है.

Rolls-Royce नई कलिनन को दमदार बनाने के लिए इसमें बेहतरीन लग्जरी देने वाली है
रोल्स रॉयस अपनी पहली एसयूवी मार्केट में लॉन्च कर रही है
(फोटो: Rolls-Royce)

कंपनी नई कलिनन को दमदार बनाने के लिए इसमें बेहतरीन लग्जरी देने वाली है. इसमें 6.8 लीटर का V12 इंजन लगाने वाला है. यही इंजन फैंटम में भी लगाया गया है. कार का फ्रंट मौजूदा फैंटम के जैसा है. कलिनन को लगभग नई फैंटम वाला ही प्लेटफॉर्म दिया गया है.

Rolls-Royce नई कलिनन को दमदार बनाने के लिए इसमें बेहतरीन लग्जरी देने वाली है
रोल्स रॉयस ने चार साल पहले इस कार पर काम शुरू किया था.
(फोटो: Rolls-Royce)

हालांकि रोल्स रॉयस की इस नई कार कल्लिनन की कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है. लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसकी कीमत करीब 250,000 डॉलर होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×