नासा के नए कैलेंडर में भारतीय बच्चों की 3 पेंटिंग छपी है. नासा ने अपने कैलेंडर के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था. ‘कमर्शियल क्रू कॉम्पिटीशन’ नाम की इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से 3000 बच्चों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों की उम्र 4 साल से लेकर 12 साल तक है.
इस कैलेंडर के हर पेंटिंग की थीम 'अंतरिक्ष' थी. इस कैलेंडर में 12 पेंटिंग अंदर हैं और एक कवर फोटो.
यूपी की दीपशिखा ने बनाया कवर
नासा का नया कैलेंडर आ गया है और इस बार भारतीय बच्चों के काम को सबसे ज्यादा सराहा जा रहा है. इस कैलेंडर का कवर फोटो यूपी की 9 साल की दीपशिखा ने बनाया है.
इस पेंटिंग में अंतरिक्ष यात्रियों के लिए धरतीवासियों का संदेश है.
इंद्रयुद्ध और श्रीहन की पेेंटिंग का थीम ‘लिविंग ऐंड वर्किंग इन स्पेस’ है. इस पेंटिंग में ये दिखान का प्रयास किया गया है कि स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्री वहां कैसे अपना जीवन बिताते हैं.
इंद्रयुद्ध और श्रीहन ने स्पेस स्टेशन के लोगों के काम को बखूबी समझा और दर्शाया है. इस पेंटिंग को अगस्त महीने के पेज पर जगह दी गई है.
12 साल के थेनमुलिकन तमिलनाडु के डिंडिगुल जिले के रहने वैले हैं. उनकी पेंटिंग का विषय ‘स्पेस फूड’ है.
स्पेस फूड की पेंटिंग से थेनमुलिकन ने ये दिखाना चाहा है कि वो अंतरिक्ष में ही सब्जियां उगाएं, जिससे उन्हें अच्छा आहार भी मिले और धरती पर होने जैसा भी लगे. उनकी पेंटिंग को नवंबर महीने वाले पेज पर जगह दी गई है.
अंतरिक्ष यात्रियों ने बच्चों को कहा- धन्यवाद
नासा कैनेडी सेंटर के अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष से इस कैलेंडर की तारीफ करते हुए एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने सभी बच्चों को बधाई और धन्यवाद दिया है.
साथ ही वो ये बताते भी नजर आए कि अंतरिक्ष में उनकी जिंदगी कैसी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)