ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन 5 कंपनियों के स्मार्टफोन दुनिया में बिकते हैं सबसे ज्यादा

जानते हैं दुनिया भर में किन कंपनियों के स्मार्टफोन का जलवा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अब वे दिन बीत चुके हैं, जब मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल कॉल सुनने, करने और एसएमएस भेजने के लिए किया जाता था. टेक्नोलॉजी में विकास के साथ ही मोबाइल फोन अब फोन नहीं रहे, बल्कि 'स्मार्टफोन' बन चुके हैं. स्मार्टफोन आज दुनिया भर में लोगों की बेसिक जरूरत बन चुकी है. आइए जानते हैं कि दुनिया भर में किन कंपनियों के स्मार्टफोन का जलवा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैमसंग का दुनियाभर में है जलवा

दक्षिण कोरियाई इस कंपनी का स्मार्टफोन के बाजार में पूरी दुनिया में जलवा है. इसके अलावा यह दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों को भी स्मार्टफोन के चिप और स्क्रीन की उपलब्धा कराती है. सैमसंग की वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में 23.3 फीसदी हिस्सेदारी है और भारत में भी सबसे ज्यादा फोन इसी कंपनी के बिकते हैं.

जानते हैं  दुनिया भर में किन कंपनियों के स्मार्टफोन का जलवा है.
सैमसंग गैलक्सी नोट 8 को काफी लोग कर रहे हैं पसंद
(फोटो: सैमसंग)
सैमसंग ने साल 2017 में अपने कारोबार में 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी के प्रमुख मॉडल में ‘एस’ सीरीज और ‘नोट’ सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अलावा ‘ए’ सीरीज और ‘जे’ सीरीज के मॉडल शामिल हैं. पिछले साल कंपनी ने कुल 7.98 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की.

एप्पल है दूसरे नंबर पर

सैमसंग के बाद पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा एप्पल के स्मार्टफोन बिकते हैं. कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 12 फीसदी है. कंपनी ने पिछले साल दुनिया भर में कुल 4.1 करोड़ आईफोन्स की बिक्री की और साल-दर-साल आधार पर 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.

एप्पल का नया आईफोन एक्स पिछले साल नवंबर और दिसंबर में दुनिया के विभिन्न बाजारों में लॉन्च किया गया था. इसकी हर जगह जबरदस्त मांग है और कंपनी मांग के हिसाब से इस फोन का उत्पादन नहीं कर पा रही है. इसके कारण खरीदार इस फोन का इंतजार करते हैं.

जानते हैं  दुनिया भर में किन कंपनियों के स्मार्टफोन का जलवा है.
एप्पल आईफोन एसई स्मार्टफोन
(फोटो: David Paul Morris/Bloomberg)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हुआवेई के करोड़ो ग्राहक

चीन की कंपनी हुआवेई की वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में 11.3 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले साल कंपनी ने कुल 3.85 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की. कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पी10 के साथ ही मीडियम रेंज के स्मार्टफोन्स की खूब बिक्री होती है. कंपनी का सबब्रांड 'ऑनर' मिड्ल रेंज में तेजी से आगे बढ़ रहा है. टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट ये तीसरे नंबर पर है. कंपनी स्मार्टफोन के अलावा कंप्यूटर, टैबलेट और ब्राडबैंड उपकरण भी बनाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओप्पो-भारत में तेजी से कर रहा विस्तार

ओप्पो स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर है. कंपनी ने साल 2017 में दुनिया भर में कुल 2.78 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की और कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 8.1 फीसदी रही. कंपनी ने इसके पिछले साल की तुलना में अपनी बाजार हिस्सेदारी में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की.

जानते हैं  दुनिया भर में किन कंपनियों के स्मार्टफोन का जलवा है.
ओप्पो ने साल 2017 में दुनिया भर में कुल 2.78 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की
(फोटोः ओप्पो)
चीन की यह कंपनी अपने अंतर्राष्ट्रीय कारोबार का तेजी से विस्तार कर रही है, खासतौर से साउथ ईस्ट एशिया के बाजारों में कंपनी की पैठ तेजी से बढ़ी है. भारत में कंपनी ने तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार किया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्याओमी है पाचंवे नंबर पर

Mi के नाम से मशहूर श्याओमी का नोट 4 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है. वैश्विक स्तर पर कंपनी पांचवे नंबर पर है. कंपनी ने पिछले साल दुनिया भर में कुल 2.12 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की और इसकी बाजार हिस्सेदारी 6.2 फीसदी है.

जानते हैं  दुनिया भर में किन कंपनियों के स्मार्टफोन का जलवा है.
Mi का नोट 4 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है
(फोटोः Xiaomi)

भारतीय बाजार पर श्याओमी प्रमुखता से ध्यान दे रही है और देश भर में अपने ऑफलाइन नेटवर्क का विस्तार कर रही है. कंपनी ने पिछले छह महीनों में भारत में अपने सर्विस सेंटर की संख्या को दोगुना कर लिया है.

ये भी पढ़ें- भारत के स्मार्टफोन बाजार पर इन 10 ‘स्मार्ट’ चीनी कंपनियों का कब्जा

(इनपुटः IANS से)

[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×