ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL, Vodafone और Jio के ये हैं सस्ते प्लान, जानें कौन-सा है बेस्ट

वोडाफोन, जियो और बीएसएनएल ने कई नए प्लान को लॉन्च किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वोडाफोन हाल ही में कई प्रीपेड प्लान को टेस्टिंग के लिए लॉन्च कर चुका है. वहीं अब वोडाफोन ने 39 रुपए का एक ऑल राउंडर प्लान भी लॉन्च किया है. वोडाफोन से पहले रिलायंस जिओ और बीएसएनएल जैसी कंपनियां भी इस तरह के प्लान को लॉन्च कर चुकी हैं. मार्केट में इन्हीं कीमतों के अलग-अलग कंपनी के रिचार्ज प्लान मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोडाफोन के 39 रुपए के ऑलराउंड प्लान की बात करें तो इसमें फुल टॉकटाइम, 100 MB डेटा के साथ 28 दिन की वैलिडिटी भी है. आपको बता दें कि वोडाफोन ने 39 रुपए का रिचार्ज प्लान केवल टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया है. तो अभी ये केवल कुछ ही जगहों पर उपलब्ध है. आगे जानिए वोडाफोन, जियो और बीएसएनएल के रिचार्ज प्लांस के बारे में-

All Rounder प्लान की खास बातें

वोडाफोन का नया ऑल राउंडर 39 रुपए का प्लान 35 रुपए के ऑल राउंडर प्लान से अलग है. इस नए प्लान के तहत कंपनी 30 रुपए का मेन टॉक टाइम और 9 रुपए का एक्सट्रा टॉक टाइम मिल रहा है, जो कि 7 दिनों के लिए वैलिड है. वहीं इस प्रीपेड प्लान में 100 एमबी डेटा और 2.5 प्रति सेकेंड की दर से वॉइस कॉल चार्ज की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

29 रुपए और 15 रुपए के ऑलराउंडर पैक

वोडाफोन ने इसके पहले 29 रुपए और 15 रुपए का ऑल राउंडर प्लान भी कुछ चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया था. इस प्लान के तहत कंपनी की ओर से डेटा पैक नहीं दिया जा रहा था. यह दोनों ही कॉलिंग पैक हैं. जिसमें 30 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग चार्ज लगता है.

29 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है तो वहीं 15 रुपए के प्लान की वैधता केवल 3 तीन दिन है. हालांकि खास बात यह है कि यूजर्स अपने अकाउंट से इन प्लान की वैधता तारीख को आगे खिसका सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSNL का 39 रुपए रिचार्ज प्लान

वहीं बीएसएनल ने भी एक 39 रुपए के प्लान को लॉन्च कर चुका है. इस पैक में कंपनी 100 एसएमएस भी फ्री दे रही है. बीएसएनएल के इस प्लान की सुविधा दिल्ली और मुंबई शहरों में नहीं है. इसकी वैधता 10 दिनों के लिए है. वहीं BSNL के 99 रुपए के रिचार्ज की वैधता 26 दिनों की है. हालांकि इस प्लान में कंपनी की ओर से कोई भी एमएसएम सुविधा नहीं दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जियो का 49 रुपए का पैक

रिलायंस जियो ने 49 रुपए का एक रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था. जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है. इस पैक के साथ 50 फ्री एसएमएस (वैलिडिटी) की सुविधा भी दी गई है. इसके अलावा ग्राहकों को 1 जीबी की डेटा भी दिया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×