ADVERTISEMENTREMOVE AD

Whatsapp Gold: ये नया अपडेट नहीं, Virus है, लिंक को मारो Delete 

जो लोग इस धोखाधड़ी में शामिल हैं, वो इस ‘अपडेट लिंक’ को मैसेज से फैला रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया फेक न्यूज और अफवाहों से भरा पड़ा है. इतना कि इनके चलते कई बार लोग भ्रमित होने के साथ-साथ हिंसक भी हो जाते हैं. इसी फेक न्यूज की कड़ी से जुड़ा है 'Whatsapp Gold' अपडेट.

जो लोग इस धोखाधड़ी में शामिल हैं, वो इस ‘अपडेट लिंक’ को मैसेज से फैला रहे हैं. लेकिन ये Whatsapp Gold, असलियत में मैलवेयर है. इन मैसेज की एक और पहचान है, वो ये कि इसमें “Martinelli” शब्द की मौजूदगी (एक इटालियन नाम) है.     
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब आपको बताते हैं कि आखिर चक्कर क्या है? हालांकि लोगों को Whatsapp पर 'Whatsapp Gold' के अपडेट लिंक मैसेज मिलने लगे. लेकिन असलियत में ये कोई अपडेट नहीं, बल्कि मैलवेयर(एक प्रकार का वायरस) है.

ये अपडेट लिंक छोटे-मोटे नहीं, बल्कि बड़े स्तर पर भेजा जा रहा है. कई लोग इसे किसी किस्म का सीक्रेट अपडेट मानकर डाउनलोड भी कर रहे हैं.

कई जागरूक Whatsapp यूजर, जिन्हें इस मैलवेयर की खबर है, वो Whatsapp पर मैसेज भेजकर लोगों को चेता रहे हैं कि वो ऐसे किसी भी अपडेट से दूर रहें.

जो लोग इस धोखाधड़ी में शामिल हैं, वो इस ‘अपडेट लिंक’ को मैसेज से फैला रहे हैं.
Whatsapp पर भेजा गया चेतावनी सन्देश.
फोटो: क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter पर भी लोग चेतवानी दे रहे हैं कि Whatsapp पर फैल रहे इस नई अफवाह से बचें और कृपया अपडेट लिंक को तुरंत डिलीट मारें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्र है कि Whatsapp ने अब एकसाथ मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा अब पांच कर दी है, लेकिन फिर भी सचेत रहने की जरूरत है. अपने आसपास वालों को भी ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक या डाउनलोड करने से बचाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×