ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp पर अब नए फीचर्स, स्टेटस में वॉयस मैसेज की भी मिलेगी सुविधा

मेटा ने अपने मैसेजिंग ऐप के स्टेयस फीचर्स के लिए बड़े अपडेट जारी किए है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

व्हाट्सएप ने मंगलवार को अपनी प्रमुख फीचर्स में से एक स्टेटस के लिए कई फीचर जारी किए हैं. वॉट्सऐप स्टेटस की मदद से आप अपने दोस्तों और करीबी लोगों के साथ अपने जीवन से जुड़े अपडेट्स शेयर करने का मौका मिलता है. मेटा ने अपने मैसेजिंग ऐप के स्टेयस फीचर्स के लिए बड़े अपडेट जारी किए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राईवेट ऑडियंस सलेक्टर

वॉट्सऐप के प्राईवेट ऑडियंस सलेक्टर फीचर के जरिए आप तय कर सकेंगे कि हर बार अपडेट होने के बाद आपका स्टेटस किस-किस को दिखाई देगा. बता दें कि आपके द्वारा चुना गया ऑडियंस सलेक्शन सेव हो जाएगा और अगले स्टेटस के लिए डिफॉल्ट के रूप में इस्तेमाल होगा.

वॉइस स्टेटस

इस फीचर के जरिए कंपनी 30 सेकंड तक वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने और शेयर करने की सुविधा देगी. इसके जरिए आप टाइप करने की बजाए बोलकर अपनी बात रखने में ज्यादा सक्षम होंगे.

0

स्टेटस प्रोफाइल रिंग्स

इस फीचर के जरिए आप अपने प्रियजन का स्टेटस देखने से कभी नहीं चूकेंगे. जब भी कोई स्टेटस अपडेट करेगा तो उसकी प्रोफाइल पिक्चर के पास एक रिंग दिखाई देगा.

स्टेटस पर लिंक प्रिव्यू

इस फीचर के जरिए जब आप कोई लिंक अपने स्टेटस पर लगाएंगे तो वह लिंक के कंटेंट का एक विजुअल प्रिव्यू ठीक उसी तरह दिखाई देगा, जैसा संदेश भेजने पर दिखता है,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टेटस रिएक्शन

इस फीचर के जरिए अब आप ऊपर की ओर स्वाईप करके और आठ इमोजी में से किसी एक पर टैप करके किसी भी स्टेटस पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×